तिरंगा फहरा व भाषण के बाद सीधे बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, वायरल हुई तस्वीर 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2019 10:53 AM2019-08-15T10:53:27+5:302019-08-15T10:53:27+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से करीब 95 मिनट का भाषण दिया जो 15 अगस्त को दिया गया उनका अब तक का सबसे बड़ा संबोधन रहा।

PM Narendra Modi meets children at Red Fort on the occasion of 73rd picture goes viral | तिरंगा फहरा व भाषण के बाद सीधे बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, वायरल हुई तस्वीर 

तिरंगा फहरा व भाषण के बाद सीधे बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, वायरल हुई तस्वीर 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी लाल किले से भाषण खत्म करते ही बच्चों के पास पहुंच गये। पीएम मोदी हमेशा ही छोटे बच्चों के साथ मौज-मस्ती करते कैप्चर होते हैं। बच्चों के साथ पीएम मोदी का खास लगाव है। पीएम को अपने बीच देखकर बच्चे बहुत खुश हो गए और बच्चों की भीड़ से पीएम को निकालने में कमांडोज को काफी मशक्कत करनी पड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सभी बच्चे पीएम मोदी से हाथ मिलाने की होड़ में लगे थे। 

तस्वीरों में दिख रहा है कि बच्चों की भीड़ ने चारों तरफ से पीएम मोदी को घेर लिया था। बच्चे पीएम मोदी को देखकर खुशी से झूम रहे थे। सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ पीएम मोदी की ये तस्वीर #IndependenceDay2019 के साथ वायरल हो रही है।  

पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने, तीन तलाक पर कानून बनाने की बात को सरकार की इच्छाशक्ति बताया। पीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने 70 सालों से चले आ रहे कानूनों को 70 दिन में समाप्त किया। 

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लाल किले पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने सुबह सात बज कर 33 मिनट पर अपना संबोधन आरंभ किया और करीब नौ बज कर आठ मिनट पर उनका भाषण पूरा हुआ। मोदी ने पिछले साल यानी वर्ष 2018 में लालकिले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया था जो 15 अगस्त को दिया गया उनका तीसरा सबसे बड़ा संबोधन रहा।

Web Title: PM Narendra Modi meets children at Red Fort on the occasion of 73rd picture goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे