केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2018 09:30 IST2018-04-30T09:30:38+5:302018-04-30T09:30:38+5:30
पीयूष गोयल ने देश के हर एक गांव कर बिजली पहुंचाने को लेकर ट्वीट किया था, जो उनको भारी पड़ता नजर आ रहा है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास
नई दिल्ली, 30 अप्रैल: केंद्रीय मंत्री पीयूष को एक ट्वीट ने निशाने पर ला दिया है। उनके खुद के द्वारा किए गए एक ट्वीट ने उनको निशाने पर ला दिया है। दरअसल हाल ही में पीयूष गोयल ने देश के हर एक गांव कर बिजली पहुंचाने को लेकर ट्वीट किया था, जो उनको भारी पड़ता नजर आ रहा है।
उन्होंने इस ट्वीट के साथ सैटेलाइट द्वारा रात में ली गईं तस्वीरें भी पोस्ट की है, जो पहले और बाद की स्थिति को दिखा रही थीं। इन तस्वीरों पर ट्रोल आर्मी ने उन्हें घेर लिया। जो फोटो केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट की थी वे भारत की ही थीं और नासा ने इन्हें जारी की गई है। हालांकि इन तस्वीरों में सभी गांव में बिजली पहुंचने से पूर्व और बाद की स्थिति को नहीं दिखाया गया था, बल्कि ये काफी पहले की फोटो हैं।
Under the decisive leadership of PM @NarendraModi India has finally been able to electrify all its villages before the set target date. With the elimination of darkness from the lives of fellow Indian villagers, we commit ourselves to building a new and #PowerfulIndiapic.twitter.com/TJ8irmx4tk
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 29, 2018
This is the same fake image that is shared after every Diwali. 😂😂
— Keerthi🌹 (@TheDesiEdge) April 29, 2018
Entire BJP govt relies heavily on Photoshop and fake news. How about doing some real work.😒https://t.co/LcDfUlM4uf
2012 में ये फोटो नासा ने जारी की थी और दूसरी वर्ष 2016 में। दरअसल इन फोटो की सच्चाई कुछ और है ये दोनों फोटो के जरिये जनसंख्या विस्तार और बसावट को दिखाया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया।
Please see the email reply from office of the energy minister of UP and better to cross check with before any comments
— धीरेन्द्र पाण्डेय (@PanditDKP) April 29, 2018
It's fake or true!! pic.twitter.com/EAdJhn9mbA
गोयल को इस ट्वीट के कारण जमकर ट्रोल होना पड़ा है। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में उनके ट्वीट को चार हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। वहीं एक हजार से अधिक लोगों ने रिप्लाई किया है। ये पहली बार है जब इस तरह से फोटो के कारण गोयल लोगों के निशानें पर आए हों।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें