गैस की समस्या से परेशान था मरीज, पेट से निकला 21 किलोग्राम का ट्यूमर, डॉक्टर भी रह गए हैरान

By अनुराग आनंद | Published: March 13, 2021 01:19 PM2021-03-13T13:19:36+5:302021-03-13T13:22:35+5:30

गैस से पीड़ित एक मरीज के पेट से बड़े आकार के ट्यूमर को निकालने के बाद डॉक्टरों को भी हैरानी हुई। इस सर्जरी के बाद महिला का वजन करीब 21 किलोग्राम कम हुआ।

Patient's gas complaint turns out to be abdominal tumour weighing 20 kilograms | गैस की समस्या से परेशान था मरीज, पेट से निकला 21 किलोग्राम का ट्यूमर, डॉक्टर भी रह गए हैरान

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशख्स के पेट में इतने बड़े आकार का ट्यूमर देख डॉक्टर व परिवार के लोगों को हैरानी हुई। टर्की के ही ट्रैबजोन अस्पताल के डॉक्टरों ने आदमी के पेट से एक सफल सर्जरी के माध्यम से इस ट्यूमर को निकाल दिया।

नई दिल्ली:तुर्की में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने एक 52 साल के मरीज के पेट से एक बड़े आकार के ट्यूमर को निकालकर एक नई जिंदगी दी है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, तुर्की में रहने वाला यह शख्स अक्सर गैस की समस्या से परेशान रहता था। इसके बाद उसने अपनी इस समस्या का इलाज डॉक्टर से कराने का फैसला लिया। शख्स के पेट में इतने बड़े आकार का ट्यूमर देख डॉक्टर व परिवार के लोगों को हैरानी हुई। 

ट्यूमर के पीछे खड़े डॉक्टरों की टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है-

इसके बाद तुर्की के ही ट्रैबजोन अस्पताल के डॉक्टरों ने आदमी के पेट से एक सफल सर्जरी के माध्यम से इस ट्यूमर को निकाल कर शख्स को एक नया जीवन दिया। अब, ट्यूमर के पीछे खड़े डॉक्टरों की टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो रहे हैं।

गंभीर दर्द और सूजन की शिकायत के बाद 9 मार्च को सर्जरी की गई-

अस्पताल के एक बड़े डॉक्टर इस्मेत सेलिक ने कहा कि मरीज के पेट में गंभीर दर्द और सूजन की शिकायत के बाद 9 मार्च को सर्जरी की गई थी। डॉक्टरों ने पहले मरीज पर कुछ जांच किए। जल्द ही, उन्हें पता चला कि उसके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, यह ट्यूमर ही उस शख्स की सारी परेशानी और सूजन का कारण था।

आकार में यह ट्यूमर 40 सेमी x 45 सेमी का था-

मरीजों के पेट से इस बड़े ट्यूमर को निकालने के बाद डॉक्टरों की टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब वजन करने पर उन्हें पता चला कि इस ट्यूमर का कुल वजन 21 किलोग्राम था। आकार में यह ट्यूमर 40 सेमी x 45 सेमी का था। डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि सर्जरी के बाद अब आदमी ठीक हो गया है और वर्तमान में अच्छी स्थिति में है। इस सफल ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने डॉक्टर व उनकी टीम को सराहा। 

Web Title: Patient's gas complaint turns out to be abdominal tumour weighing 20 kilograms

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे