Parliament Monsoon Session Updates: संसद में विपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, ‘क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?’ शिवसेना सांसद ने तत्काल पढ़ना शुरू किया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2023 03:49 PM2023-08-08T15:49:06+5:302023-08-08T15:51:29+5:30

Parliament Monsoon Session Updates: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रव़ादी कांग्रेस पार्टी के ‘महा विकास आघाड़ी’ और इस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी।

Parliament Monsoon Session Updates Opposition member in Parliament asked Shrikant Shinde Do you remember Hanuman Chalisa Shiv Sena MP see videoo | Parliament Monsoon Session Updates: संसद में विपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, ‘क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?’ शिवसेना सांसद ने तत्काल पढ़ना शुरू किया, देखें वीडियो

file photo

Highlightsविपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, ‘‘क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?’’तत्काल हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले लोग हैं, हिंदुत्व पर चलने वाले लोग हैं।

Parliament Monsoon Session Updates: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उस समय हनुमान चालीसा के कुछ अंश पढ़े, जब एक विपक्षी सदस्य ने यह सवाल कर दिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा याद है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए शिंदे ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रव़ादी कांग्रेस पार्टी के ‘महा विकास आघाड़ी’ और इस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी। इस दौरान किसी विपक्षी सदस्य ने श्रीकांत शिंदे से कहा, ‘‘क्या आपको हनुमान चालीसा याद है?’’

शिंदे ने तत्काल हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले लोग हैं, हिंदुत्व पर चलने वाले लोग हैं।’’ श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘2024 में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को जीत की हैट्रिक देने जा रही है।’’

उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों को ‘संप्रग’ नाम से शर्म आती है, इसलिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ गठबंधन कर दिया। शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ढाई साल में ढाई दिन ‘मंत्रालय’ जाने का रिकॉर्ड हमारे मुख्यमंत्री ने बनाया था।’’

शिंदे के बयान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत ने कहा कि ‘‘अभी एक सदस्य हिंदुत्व की बात कर रहे थे। हिंदू धर्म में भगोड़े नहीं होते।’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि ‘हिंदू वह नहीं होता जो मंदिर की घंटी बजाता हो, हिंदू वह होता है जो आतंकवादियों को मार गिराने की बात करे।’’

Web Title: Parliament Monsoon Session Updates Opposition member in Parliament asked Shrikant Shinde Do you remember Hanuman Chalisa Shiv Sena MP see videoo

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे