पाकिस्तान में शुरू हुए पहले मेट्रो रेल में ये क्या हो रहा है! लाहौर का वीडियो हुआ वायरल, लोग ले रहे हैं मजे

By विनीत कुमार | Published: November 5, 2020 12:41 PM2020-11-05T12:41:01+5:302020-11-05T12:44:23+5:30

पाकिस्तान में पहले मेट्रो सर्विस की शुरुआत लाहौर में हुई है। इसे चीन की मदद से बनाया गया है। मेट्रो में सफर को लेकर लाहौर के लोगों में भी काफी उत्सुकता है। साथ ही लाहौर मेट्रो से जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

Pakistan first metro line in Lahor providing entertainment opportunities to public watch viral video | पाकिस्तान में शुरू हुए पहले मेट्रो रेल में ये क्या हो रहा है! लाहौर का वीडियो हुआ वायरल, लोग ले रहे हैं मजे

पाकिस्तान की पहली मेट्रो ट्रेन सर्विस के वीडियो वायरल (फोटो -वीडियो ग्रैब)

Highlightsपाकिस्तान के लाहौर में शुरू हुए पहले मेट्रो सर्विस से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलचीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत पाकिस्तान में हुई है मेट्रो रेल की शुरुआत

पाकिस्तान की पहली मेट्रो ट्रेन सर्विस पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू हुई। लाहौर में शुरू हुई इस मेट्रो सर्विस में सबसे पहले ऑरेंज लाइन को शुरू किया गया है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के तहत इसे चीन स्टेट रेलवे ग्रुप सीओ लिमिटेड और चीन नॉर्थ इंडस्ट्रिज कॉरपोरेशन की ओर से बनाया गया है। 

लाहौर में कई लोग मेट्रो का अनुभव लेने के लिए इसमें सवारी कर रहे हैं। इस बीच कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। लाहौर में ऑरेंज लाइन करीब 27 किमी लंबी है और इसमें एक छोड़ से आखिरी छोड़ तक जाने में 45 मिनट लग रहे हैं। वहीं, बस से ये दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी की जाती है। ऐसे में जाहिर है लाहौर के लोगों के लिए ये बड़ी राहत है।

बहरहाल, वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में एक वीडियो एक बच्चे का है। पाकिस्तान में एक अधिकारी दनयाल गिलानी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'लाहौर का ऑरेंज लाइन मेट्रो लोगों के लिए मनोरंजन का नया जरिया भी बन गया है।'

ऐसे ही एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्चा मेट्रो में पकड़ने के लिए ऊपर लगे हैंडल से लटकते हुए करतब कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'यही होता है जब इंसानों से ज्यादा पत्थरों पर पैसे खर्च करते हैं।'

इन वीडियो को देखकर कई और यूजर्स ने बाहरी दूसरे देशों के भी मेट्रो के वीडियो शेयर किए। मजाकिया लहजे में मीम्स शेयर करते हुए उन्होंने इसे लाहौर मेट्रो का नाम दे दिया।

बता दें कि पिछले हफ्ते लाहौर मेट्रो का उद्घाटन भी खूब चर्चा में रहा था जब सरकार और विपक्ष ने अलग-अलग फीते काटे। दरअसल इमरान खान की सरकार का दावा है कि उसने इस प्रोजक्ट को बनाया है। इसलिए इसके उद्धाटन का श्रेय उन्हें जाता है। 

वहीं, विपक्ष का आरोप था कि उनकी पार्टी की सरकार के दौरान इस प्रोजक्ट की आधारशिला रखी गई थी।
लाहौर में इस परियोजना की लागत 300 अरब रुपये है। इस परियोजना को पूरा करने में भी काफी देरी हुई और तय साल से ज्यादा समय लगा। साथ ही राजनीतिक विवाद भी हुए थे। \

Web Title: Pakistan first metro line in Lahor providing entertainment opportunities to public watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे