पाकिस्तान: यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के प्रपोज करने व गले लगाने पर संस्थान ने लिया एक्शन, विश्वविद्यालय से निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: March 14, 2021 02:08 PM2021-03-14T14:08:11+5:302021-03-14T14:11:48+5:30

लाहौर विश्वविद्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक लड़के को प्रपोज करती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद संस्थान ने दोनों को संस्थान से बाहर निकाल दिया है।

Pak university expels students after video of girl proposing to boy | पाकिस्तान: यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट के प्रपोज करने व गले लगाने पर संस्थान ने लिया एक्शन, विश्वविद्यालय से निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

पाकिस्तान के यूनिवर्सिटी में प्रपोज करने व गले लगाने पर छात्र एक्सपेल (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsलाहौर विश्वविद्यालय के अनुसार, दोनों छात्र घोर कदाचार और विश्वविद्यालय के नियमों के उल्लंघन में शामिल थे। विचाराधीन छात्रों को समिति के समक्ष बुलाया गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।

नई दिल्ली:पाकिस्तान के एक टॉप यूनिवर्सिटी कैंपस में दो स्टूडेंट के गले लगाने और प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संस्थान ने दोनों छात्रों पर कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी से बाहर निकाल दिया है। यह घटना पाकिस्तान के लाहौर विश्वविद्यालय में घटी है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, गुरुवार को लाहौर यूनिवर्सिटी में एक लड़की द्वारा लड़का को प्रपोज करने का वीडियो वायरल हुआ। क्लिप में एक लड़की अपने घुटने पर बैठकर लड़के को एक गुलाब का गुलदस्ता भेंट करते हुए प्रपोज कर रही है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने एक कमेटी का गठन किया था-

इसके बाद लड़का फूल के गुलदस्ता को स्वीकार कर लेता है और लड़की को गले लगा लेता है। पास में वहां खड़े छात्रों ने ताली बजाकर उनका साथ दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में एक कमेटी का गठन किया। 

अनुशासनात्मक समिति ने शुक्रवार को एक बैठक की और छात्रों को इस मामले में घटना पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया। लेकिन, वे दोनों छात्र सामने नहीं आए। बाद में, समिति ने दोनों छात्रों को निष्कासित करने का फैसला किया और उन्हें विश्वविद्यालय के मैदान में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

दोनों छात्रों को कदाचार और नियमों के उल्लंघन के मामले में संस्थान से निकाला गया-

मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया कि लाहौर विश्वविद्यालय के अनुसार, दोनों छात्र घोर कदाचार और विश्वविद्यालय के नियमों के उल्लंघन में शामिल थे। विचाराधीन छात्रों को समिति के समक्ष बुलाया गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।

इसके बाद कैम्पस में सामान्य अनुशासन और आचार संहिता की धारा 9 का अनुपालन करते हुए समिति ने दोनों छात्रों को यूनिवर्सिटी के नियमों और विनियमों का उल्लंघन करने और आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन को लेकर निष्कासित करने का निर्णय लिया है।

Web Title: Pak university expels students after video of girl proposing to boy

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे