मध्यप्रदेश: खाद के लिए किसानों में हाहाकार, पर्ची और झोले की लगा रहे हैं लाइन, देखिए वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 18, 2022 10:55 PM2022-11-18T22:55:12+5:302022-11-18T23:03:39+5:30

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में खाद पाने के लिए किसान रोजाना लंबी-लंबी लाइनों में लग रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है। मुरैना प्रशासन का कहना है कि खाद की कमी नहीं है, वितरण की समस्या है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

Outcry among farmers for fertilizers in Madhya Pradesh, farmers are queuing up for fertilizer slips and bags, watch video | मध्यप्रदेश: खाद के लिए किसानों में हाहाकार, पर्ची और झोले की लगा रहे हैं लाइन, देखिए वीडियो

ट्विटर से साभार

Highlightsमध्य प्रदेश में गहराया खाद संकट, किसान लगा रहे हैं लंबी-लंबी लाइन प्रशासन का कहना है कि खाद की कमी नहीं है, वितरण की समस्या है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगावहीं किसानों का आरोप है कि दो-दो दिन लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रही है खाद

मुरैना: मध्य प्रदेश में खाद संकट इस कदर गहरा गया है कि किसानों को खाद की पर्ची और झोले की लाइन लगानी पड़ रही है लेकिन उसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। इस संबंध में मुरैन जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में खाद की कोई दिक्कत नहीं है, उसके वितरण में परेशानी हो रही है और उसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा और किसानों को आसानी से खाद मिलने लगेगा।

लेकिन प्रशासन के दावों के उलट मुरैना के जौरा में किसानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खाद मिलने की पर्ची के साथ-साथ घर से लाये हुए झोले को लाइन में लगाये हुए हैं। इस संबंध में किसानों का आरोप है कि वो पिछले चार दिनों से रोजाना ऐसे ही सुबह आकर खाद की लाइन में लगते हैं और शाम होते खाली हाथ वापस लौट जाते हैं।

इस संबंध में कुछ किसानों का कहना है कि भारी मशक्कत के बाद कुछ को खाद मिल जाती है लेकिन सैकड़ों किसानों को बिना खाद के वापस लौटना पड़ रहा है। हालत यह है कि महिलाएं भी अपने घर का काम-काज छोड़कर खाद के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में केवल मुरैना ही नहीं बल्कि गुना समेत अन्य जिलों में खाद संकट फिर से गहरा गया है। किसान खाद के लिए परेशान हो रहा हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

बीते अक्टूहर में इसी तरह की खाद की लंबीलाइन में गुना के एक किसान की मौत भी हो चुकी है। 30 साल के राम प्रसाद कुशवाहा गुना के गोल्याहेड़ा गांव के रहने वाले थे। वो कुंभराज खाद्य वितरण केंद्र पर लगातार दो दिनों से खाद लेने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन उसी लाइन में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

Web Title: Outcry among farmers for fertilizers in Madhya Pradesh, farmers are queuing up for fertilizer slips and bags, watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे