Watch: मां के सामने ही बच्ची को कार सवार ने कुचला, मासूम की हालत गंभीर; भयावह वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: June 29, 2024 13:23 IST2024-06-29T13:22:23+5:302024-06-29T13:23:25+5:30
Noida Accident: नोएडा घर के पास खेलते समय कार की चपेट में आने से डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर

Watch: मां के सामने ही बच्ची को कार सवार ने कुचला, मासूम की हालत गंभीर; भयावह वीडियो वायरल
Noida Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से रोड एक्सीडेंट का रोंगटे खड़ा करने देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची अपनी मां के साथ घर के बाहर खेल रही है कि तभी कार यू टर्न लेती है। इस दौरान ही चालक बच्ची के नरअंदाज करते हुए कार घुमा देता है जिसकी चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई।
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 63ए में शुक्रवार को यह घटना घटी। डेढ़ साल हादसे की चपेट में आने के बाद बुरी तरह से घायल हो गई है जिसका फिलहाल कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
A little girl playing with her mother in front of the house was crushed by a car right in front of her mother
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) June 29, 2024
The incident took place in B block of Sector 63A, #Noida
The seriously injured girl is admitted to Kailash Hospital
The video has gone #viral on social media pic.twitter.com/C2b8cNipPc
घटना का एक वायरल वीडियो दिख रहा है जिसमें बच्ची अपनी मां के साथ घर के बाहर बैठी हुई है, तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। कार चालक ने कार पार्क करने की कोशिश की, लेकिन कार ने बच्ची को कुचल दिया। वीडियो में मां के सदमे को कैद किया गया है, जब वह अपनी गंभीर रूप से घायल बेटी को उठाती है और मदद के लिए चिल्लाती है।
स्थानीय निवासी तुरंत घटनास्थल पर एकत्र हुए। इस दौरान कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्ची को अपनी कार में बिठाया और अस्पताल लेकर गया। इस बीच, मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।