Faridabad Rape Case: फरीदाबाद में चलती कार में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2025 22:40 IST2025-05-05T22:40:43+5:302025-05-05T22:40:43+5:30
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति गाड़ी चलाता रहा जबकि दूसरे ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। स्कूल बंद होने के समय उन्होंने किशोरी को उसके गांव के पास कार से बाहर फेंक दिया और भाग गए।

Faridabad Rape Case: फरीदाबाद में चलती कार में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार
फरीदाबाद: फरीदाबाद में स्कूल जा रही 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ चलती कार में कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार सुबह उस समय हुई जब दसवीं कक्षा की छात्रा अपने भाई को स्कूल छोड़ने गई थी। पुलिस ने बताया कि वह उसे छोड़कर अपने स्कूल के लिए निकली थी तभी वहां खड़ी कार में बैठे एक व्यक्ति ने खिड़की खोलकर उसे अंदर खींच लिया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति गाड़ी चलाता रहा जबकि दूसरे ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया। उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। स्कूल बंद होने के समय उन्होंने किशोरी को उसके गांव के पास कार से बाहर फेंक दिया और भाग गए।
पुलिस ने बताया कि वह किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
खबर -पीटीआई भाषा