संविधान में बदलाव की अफवाह वायरल, RSS प्रमुख मोहन भागवत की फोटो के साथ 16 पेज का डॉक्युमेंट किया जा रहा शेयर

By भाषा | Updated: January 17, 2020 08:40 IST2020-01-17T08:40:38+5:302020-01-17T08:40:38+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना देना नहीं है।

New Indian Constitution With Mohan Bhagwat's Pic Prompts viral Police registered Case | संविधान में बदलाव की अफवाह वायरल, RSS प्रमुख मोहन भागवत की फोटो के साथ 16 पेज का डॉक्युमेंट किया जा रहा शेयर

संघ-RSS प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

Highlightsहजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर और 'नया भारतीय संविधान' शीर्षक वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। संघ के अवध प्रांत सह प्रचार प्रमुख दिवाकर ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर लगी 16 पेज की एक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है जिसका शीर्षक 'नया भारतीय संविधान' है। यह संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश है और इसके खिलाफ गोमती नगर और हजरतगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे उस दस्तावेज मे कही गई बातें संविधान के खिलाफ है और इसका संघ से कोई लेना देना नहीं है। हजरतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त अभय मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसी ही एक प्राथमिकी गोमतीनगर थाने में भी दर्ज कराई गई है।

Web Title: New Indian Constitution With Mohan Bhagwat's Pic Prompts viral Police registered Case

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे