करीब 75 प्रतिशत शहरी भारतीयों को 2023 में जीवन बेहतर होने की उम्मीद-सर्वेक्षण में हुआ चौंकाने वाला दावा, 10 फीसदी ने कहा- बुरा था पिछला साल

By भाषा | Updated: January 7, 2023 22:54 IST2023-01-07T22:46:09+5:302023-01-07T22:54:40+5:30

आपको बता दें कि इस सर्वेक्षण के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल लगभग 75 प्रतिशत शहरी भारतीयों का मानना है कि इस वर्ष उनका जीवन 2022 की तुलना में बेहतर होगा, जबकि 21 प्रतिशत का मानना है कि उनका जीवन पहले जैसा ही रहेगा।

Nearly 75 percent of urban Indians expect life to be better in 2023 shocking claim in the YouGov Omnibus survey | करीब 75 प्रतिशत शहरी भारतीयों को 2023 में जीवन बेहतर होने की उम्मीद-सर्वेक्षण में हुआ चौंकाने वाला दावा, 10 फीसदी ने कहा- बुरा था पिछला साल

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:%D0%9D%D0%BE%D0%B2%D1%8B%D0%B9_%D0%B3%D0%BE%D0%B4_2023_%D0%BF%D0%BE%D0%B4%D1%81%D0%B2%D0%B5%D1%82%D0%BA%D0%B0.jpg)/ ANI

Highlightsनए साल 2023 को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस सर्वेक्षण में 75 फीसदी लोगों ने 2023 साल को बेहतर होने की उम्मीद जताई है। यही नहीं सर्वेक्षण में 10 फीसदी लोगों ने पिछले साल को बुरा साल बताया है।

मुंबई: सर्वेक्षण में शामिल किये गए शहरी भारतीयों में से तीन-चौथाई ने कहा कि उन्हें पिछले साल की तुलना में 2023 में जीवन बेहतर होने की उम्मीद है। यह बात एक एक सर्वेक्षण में सामने आई है। आपको बता दें कि यह सर्वेक्षण दिसंबर 2022 में भारत में यूगॉव ओम्नीबस द्वारा 1,006 शहरी उत्तरदाताओं के बीच ऑनलाइन एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है। 

सर्वेक्षण में क्या खुलासा हुआ है

सर्वेक्षण के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल लगभग 75 प्रतिशत शहरी भारतीयों का मानना है कि इस वर्ष उनका जीवन 2022 की तुलना में बेहतर होगा, जबकि 21 प्रतिशत का मानना है कि उनका जीवन पहले जैसा ही रहेगा और केवल 4 प्रतिशत का मानना है कि यह 2022 से भी खराब होगा। 

सर्वेक्षण के 10 प्रतिशत ने कहा कि यह एक बुरा या बहुत बुरा साल था

इसके अलावा, सर्वेक्षण से पता चला है कि अधिकांश उत्तरदाता पिछले वर्ष के लिए आभारी हैं और 63 प्रतिशत शहरी भारतीयों को लगता है कि 2022 व्यक्तिगत रूप से उनके लिए एक अच्छा वर्ष था। सर्वेक्षण के अनुसार, 10 शहरी भारतीयों में से एक (लगभग 10 प्रतिशत) ने कहा कि यह एक बुरा या बहुत बुरा साल था और 27 प्रतिशत पिछले साल के बारे में अपनी भावनाओं के बारे में अनिश्चित हैं। 

Web Title: Nearly 75 percent of urban Indians expect life to be better in 2023 shocking claim in the YouGov Omnibus survey

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे