Mysuru devi Chamundeshwari: हर माह 2000 रुपये मिलेंगे, मैसूरु की प्रमुख देवी चामुंडेश्वरी को भी कर्नाटक सरकार ने दी तोहफा!, आखिर क्या है यह योजना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2023 03:51 PM2023-11-17T15:51:55+5:302023-11-17T15:52:35+5:30

Mysuru devi Chamundeshwari: योजना के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।

Mysuru devi Chamundeshwari You will get 2000 rupees every month Karnataka government also gave gift Chamundeshwari main goddess Mysuru What scheme | Mysuru devi Chamundeshwari: हर माह 2000 रुपये मिलेंगे, मैसूरु की प्रमुख देवी चामुंडेश्वरी को भी कर्नाटक सरकार ने दी तोहफा!, आखिर क्या है यह योजना

सांकेतिक फोटो

Highlightsउपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।योजना के तहत हर महीने देवी को दो हजार रुपये का भुगतान किया जाए। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को हर महीने चामुंडेश्वरी मंदिर के खाते में राशि जमा करने का निर्देश दिया।

Mysuru devi Chamundeshwari: मैसूरु की प्रमुख देवी चामुंडेश्वरी को भी कर्नाटक सरकार की ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लाभार्थियों में रूप में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।

कांग्रेस विधान पार्षद एवं पार्टी के राज्य मीडिया प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दिनेश गूलीगौड़ा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि योजना के तहत हर महीने देवी को दो हजार रुपये का भुगतान किया जाए।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार भी इस प्रस्ताव पर सहमत हुए और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को हर महीने चामुंडेश्वरी मंदिर के खाते में राशि जमा करने का निर्देश दिया। गूली गौड़ा ने कहा, ‘उपमुख्यमंत्री ने मेरे अनुरोध पत्र का जवाब दिया और लक्ष्मी हेब्बालकर को अपने विभाग से या व्यक्तिगत रूप से देवी के लिए हर महीने दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया।’

कर्नाटक सरकार ने 30 अगस्त को मैसूरु से देवी चामुंडेश्वरी मंदिर को पहली किस्त जमा करके गृह लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इसे देवी को समर्पित करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री शिवकुमार ने योजना की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाना है।

Web Title: Mysuru devi Chamundeshwari You will get 2000 rupees every month Karnataka government also gave gift Chamundeshwari main goddess Mysuru What scheme

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे