MP: आदिवासी गरीब महिला रातो-रात बन गई लखपति, जंगल में लकड़ी लेने गई गेंदा बाई को मिला 20 लाख का बेशकीमती हीरा

By आजाद खान | Published: July 28, 2022 09:53 AM2022-07-28T09:53:32+5:302022-07-28T09:56:03+5:30

आपको बता दें कि आदिवासी महिला को हीरे के नीलामी के बाद 12 परसेंट रॉयल्टी एव 1 परसेंट टैक्स काटकर बाकी रकम उसे दे दिया जाएगा।

MP panna Tribal poor woman became millionaire overnight genda Bai forest collect wood got prized diamond worth 20 lakhs | MP: आदिवासी गरीब महिला रातो-रात बन गई लखपति, जंगल में लकड़ी लेने गई गेंदा बाई को मिला 20 लाख का बेशकीमती हीरा

MP: आदिवासी गरीब महिला रातो-रात बन गई लखपति, जंगल में लकड़ी लेने गई गेंदा बाई को मिला 20 लाख का बेशकीमती हीरा

Highlightsमध्यप्रदेश की पन्ना में एक आदिवासी महिला को बेशकीमती हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला ने इसे हीरे के कार्यालय में जमा कर दिया है जिसे नीलामी के बाद उसे पैसे मिलेंगे।

भोपाल: मध्यप्रदेश के पन्ना के जंगल में एक आदीवासी महिला को 4 कैरेट 39 सेंट का हीरा मिला है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि महिला को यह हीरा उस वक्त मिला जब वह जंगल में लकड़ी बीनने के लिए जा रही थी। इस हीरे के मिलने से महिला और उसके परिवार वाले बहुत खुश है और इससे मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की शादी और घर बनाने का प्लान कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा धरती पन्ना का है जहां पर पन्ना नगर के वार्ड नंबर 27 के पुरषोत्तम पुर की निवासी गेंदा बाई को यह हीरा मिला है।

गेंदा बाई ने बताया कि 25 जुलाई की सुबह जब वह जेल की पीछे वाली जंगल में लकड़ी चुनने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में उसे यह चमकता हुआ चीज दिखाई मिला था। 

पहले तो महिला को कुछ समझ नहीं आया था कि यह क्या है और इसे एक मामूल पत्थर समझकर उसे उठाकर ऐसे ही रख दिया था।

बाद में घर आकर गेंदा बाई ने जब इस पत्थर को अपने पति को दिखाया तो वह भी इसे परख नहीं पाए थे। फिर दोनों मिलकर हीरा कार्यालय पहुंचे और इस पत्थर की जांच करवाई तक उन्हे पता चला कि ये कोई मामूली पत्थर नहीं है बल्कि एक बेशकीमती हीरा है।

12 परसेंट रॉयल्टी और 1 परसेंट टैक्स कट कर मिलेगा पैसा

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने इस हीरे की जांच की और इसके वजन के साथ इसकी कीमत भी बताई है।

बताया जा रहा है कि इस अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। महिला ने हीरे को हीरे के कार्यालय में जमा कर दी है। हालांकि अभी इसकी नीलामी होगी और इसके बाद 12 परसेंट रॉयल्टी एव 1 परसेंट टैक्स काटकर बाकी रकम महिला को मिलेगा। 

महिला बेटियों की करवाएगी शादी, बनाएगी घर

आदिवासी महिला ने बताया कि वह बहुत ही गरीब है और उनके पास पुराने मकान है। ऐसे में नीलामी के बाद जब पैसे मिलेगे तक अब अपनी बेटियों की शादी करवाएगी और नया घर बनाएगी।

महिला ने बताया कि उसे दो बेटियों के साथ चार बेटों की भी शादी करवानी है साथ ही साथ उसे घर भी बनाना है। ऐसे में वह अब हीरे से मिलने वाली पैसों की उम्मीद पर है। 
 

Web Title: MP panna Tribal poor woman became millionaire overnight genda Bai forest collect wood got prized diamond worth 20 lakhs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे