बिहार: पहले किया पीड़ित तो अगवा फिर एटीएम से निकाले पैसे-की जमकर खरीदारी, इसके बाद बदमाशों ने दिखाई दरियादिली और किया यह काम, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: December 26, 2022 04:38 PM2022-12-26T16:38:02+5:302022-12-26T16:48:26+5:30

मामले में बोलते हुए थानाध्यक्ष कृष्णकांत साफी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने आगे कहा है कि जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

motihari districts robbers first kidnapped victime withdraw money from atm do shopping and then bihar police | बिहार: पहले किया पीड़ित तो अगवा फिर एटीएम से निकाले पैसे-की जमकर खरीदारी, इसके बाद बदमाशों ने दिखाई दरियादिली और किया यह काम, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के मोतिहरी जिले में लूट हुई है।लूटेरों ने पहले पीड़ित को अगवा किया है। इसके बाद उन लोगों ने खरीदारी की है और फिर उसे रिहा कर दिया है।

पटना:बिहार में मोतिहारी जिले के सिकरहना से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां लूटेरों के द्वारा की गई बडी दरयादिली सुनकर पुलिस के लोग भी दंग हो गए हैं। अपने इसी हरकतों की वजह से यह लुटेरा चर्चा में बना हुआ है। 

पीड़ित को शहर ले जाकर भी निकाले गए पैसे

दरअसल, जिले के ढाका निवासी मो. वशी अख्तर बैंक के एटीएम से रुपये निकाल कर लौट रहा था, तभी अचानक से कुछ बदमाशों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया गया। फिर कहा कि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा जिसके बाद पहले बदमाशों ने उनके पास से सभी कैश ले लिए थे।

यही नहीं उसे शहर ले जाकर दो बार एटीएम से पैसे भी निकाल लिए गए थे। इसके बाद अपह्रत युवक को वापस से सही सलामत छोड़ दिया गया था। इस संबंध में मो. वशी अख्तर ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 21 हजार रुपए निकासी कर आ रहे थे। 

क्या है पूरा मामला

जैसे ही वह बैंक के गेट से बाहर आए तो चार पहिया वाहन में पहले से सवार लोगों ने कुछ पूछने के लिए उसे अपने पास बुलाया था। इसके बाद वाहन के पास पहुंचते ही पीछे से एक आदमी ने धक्का दिया और अंदर बैठे दो हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें अंदर खींचकर अपने साथ बैठा लिया था। 

इसके बाद बदमाशों ने सबसे पहले 21 हजार रुपए छीन लिए और फिर मोबाइल और एटीएम कार्ड भी लूट लिए थे। इसके बाद बदमाशों ने उसे यह धमकी दी गई कि यदि शोर- शराबा किया तो उसकी हत्या कर दिया जाएगा। इसके साथ ही बदमाशों ने इसी कार से शहर के इलाकों में ले जाकर एटीएम से नगद पैसे की निकासी भी करवाया ली। 

बदमाशों ने शो रूम भी की जमकर खरीदारी

इसके बाद ये लोग अपहृत मो. वशी अख्तर को बेतिया ले गए और वहां इस एटीएम कार्ड के जरिए एलजी के शो रूम में जमकर खरीदारी भी किया। फिर देर रात पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर उन्हें उतारकर वहां से सभी फरार हो गए थे। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

मो. वशी अख्तर ने बताया कि वह किसी तरह घर पहुंचे और स्वजनों को आपबीती बताई। थानाध्यक्ष कृष्णकांत साफी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Web Title: motihari districts robbers first kidnapped victime withdraw money from atm do shopping and then bihar police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे