'मेरी वजह से जन्म लेते ही मर गई मेरी बच्ची', इस मां की दर्द भरी कहानी आपको भी रूला देगी

By पल्लवी कुमारी | Published: March 15, 2018 04:23 PM2018-03-15T16:23:31+5:302018-03-15T16:23:31+5:30

एमी ग्रीन नाम की महिला हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया था। जिसकी मौत महज 11 घंटे में हो गई।

Mother newborn baby died because she chose delivered in home not to hospital, women share heartbreaking story | 'मेरी वजह से जन्म लेते ही मर गई मेरी बच्ची', इस मां की दर्द भरी कहानी आपको भी रूला देगी

'मेरी वजह से जन्म लेते ही मर गई मेरी बच्ची', इस मां की दर्द भरी कहानी आपको भी रूला देगी

हर दंपति का यह शौख होता है कि उसका एक हंसता-खेलता परिवार हो। ठीक ऐसा ही सपना अमेरिका में रह रहे एमी ग्रीन और रयान कॉनरॉय का था। एमी ग्रीन ने कुछ ही दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम लूना रखा था लेकिन लूना की मौत महज चंद घंटों में ही हो गई। सबसे हैरानी की बात तो यह बेटी की मौत की वजह मां  एमी ग्रीन खुद को बता रही हैं। 

अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक डेली मेल के मुताबिक एमी ग्रीन ने हाल ही एक बेटी को जन्म दिया था। एमी और पति रयान के परिवार वालों ने एमी पर इस बात का बहुत प्रभाव डाला की वह डिलीवरी अस्पताल में करें लेकिन एमी ने किसी की एक ना सुनी। एमी इस जिद्द पर अड़ी थी कि वह अपने बच्चे को जन्म घर में ही देगी। 

जब एमी को लेबर पैन आना तो उसने हॉस्पिटल जाने से इंकार कर दिया और वह घर में ही नार्मल डिलीवरी के लिए तैयार हो गई। घरवालों की मदद से उसकी डिलीवरी हो भी गई थी लेकिन उसके बाद बच्ची का गर्भनाल ही टूट गया। जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर भी उसे बचा ना पाए और उसकी मौत हो गई। खबर के मुताबिक जन्म के 11 घंटे बाद ही बच्ची की मौत हो गई। 

बच्ची की मौत के बाद एमी ग्रीन ने सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग पोस्ट करके अपना दर्द बयां किया है। एमी ने लिखा, 'मैं दिल से बहुत दुखी हूं, सब मेरी गलती है, मेरी गलतियों की वजह से आज मैंने अपनी बेची को खो दिया है। मेरी बेटी की मौत मेरी वजह से हो गई है। वह मेरी आंखों के सामने मर गई और मैं कुछ नहीं कर पाई।'

एमी ग्रीन ने आगे लिखा, 'मैं अपने पति और परिवार से जुड़े हर किसी को खेद प्रक्रट करना चाहती हूं। मुझे नहीं पता था कि मेरी जिद्द की वजह से ऐसा हो जाएगा। मैंने यह सब अच्छा सोचकर किया था। इस गलती की वजह से लोग मुझसे बात नहीं कर रहे हैं लेकिन मैं उनको बताना चाहती हूं कि काफी दर्द में हूं।'

एमी ग्रीन ने आगे लिखा, ' मैं अपने पति से दिल से माफी मांगना चाहती हूं, पता नहीं मेरा पति रयान मुझे कैसे माफ करेगा। मैं उसे खोना नहीं चाहती थी। लेकिन शायद मेरा परिवार मुझसे नफरत करने लगा है।'

बता दें कि यूरोप की देशों में घर में डिलीवरी करने का कल्चर काफी ज्यादा बढ़ने लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ महीनों पहले एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें एक महिला पानी के बाथटब में बच्चे को जन्म देते दिख रही थी। इस वीडियो में महिला का पति भी साथ देखा गया था। वीडियो में महिला ने हाथ में एक मिरर भी लिया हुआ है। जिससे वो बच्चे के जन्म को दिखा रही है। इस तरह के कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे, जो महिलाएं घर में डिलीवरी दे रही हैं। 

Web Title: Mother newborn baby died because she chose delivered in home not to hospital, women share heartbreaking story

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे