VIDEO: वृन्दावन में बंदर ने छीना 20 लाख रुपये के हीरों के आभूषण से भरा थैला, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 7, 2025 21:13 IST2025-06-07T21:13:17+5:302025-06-07T21:13:17+5:30
वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया।

VIDEO: वृन्दावन में बंदर ने छीना 20 लाख रुपये के हीरों के आभूषण से भरा थैला, देखें वीडियो
Monkey Snatched 20 Lakh: वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे अलीगढ़ के आभूषण कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की जान उस समय सांसत में आ गई जब एक बंदर 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण से भरा उनका थैला छीनकर भाग गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल बृहस्पतिवार को परिवार के साथ ठाकुर जी की फूल-बंगला सेवा करने पहुंचे थे और वह शुक्रवार को लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वह पार्किंग में थे तभी अचानक एक बंदर उनके हाथ से उनका थैला छीन कर ले गया जिसमें 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के हीरों के आभूषण थे। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) संदीप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बंदर की घेराबंदी कर घंटों की मशक्कत के बाद बैग सही सलामत हासिल कर उसके मालिक को सौंप दिया।
वृंदावन: अलीगढ़ से दर्शन करने आए श्रद्धालु का 20 लाख के गहनों से भरा पर्स बंदर छीनकर भाग गया.
— Ishani K (@IshaniKrishnaa) June 7, 2025
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एक झाड़ी से पर्स बरामद किया और उसे श्रद्धालु को लौटा दिया गया. गनीमत रही कि पर्स में रखे सारे गहने सुरक्षित मिल गए.#Vrindavanpic.twitter.com/lSbtotpTS3
थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा श्री बाँकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आये श्रद्धालू के कीमती आभूषणो से भरे बैग को जिसे बन्दर छीन कर ले गया था को सकुशल बरामद कर श्रद्धालू के सुपुर्द किये जाने के सम्बन्ध में #CO_SADAR द्वारा दी गई बाइट- https://t.co/QPjNQogeGypic.twitter.com/yeYT9PNfgZ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 6, 2025