किसान ने पीएम मोदी को भेजी थी प्याज की मामूली रकम, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Published: December 4, 2018 08:35 PM2018-12-04T20:35:42+5:302018-12-04T20:35:42+5:30

नासिक जिले की निफाड़ तहसील के किसान संजय साठे ने रविवार को दावा किया था कि उसे इस मौसम में 750 किलोग्राम प्याज के लिए महज 1,064 रुपए मिले। जिसके बाद उसने वो सारी रकम पीएम नरेन्द्र मोदी को भेज दी थी।

Modi govt ask report for maharashtra govt due to angry farmer sends onion price 1064rs to pm modi | किसान ने पीएम मोदी को भेजी थी प्याज की मामूली रकम, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

किसान ने पीएम मोदी को भेजी थी प्याज की मामूली रकम, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

Highlights केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की हैविरोध दर्ज कराते हुए किसान ने कहा कि उसने 29 नवंबर को 1,064 रुपए ‘‘नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री’’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में भेज दिया।

महाराष्ट्र के एक किसान द्वारा प्याज की पूरी फसल की बिक्री से मिली मामूली रकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

नासिक जिले की निफाड़ तहसील के किसान संजय साठे ने रविवार को दावा किया था कि उसे इस मौसम में 750 किलोग्राम प्याज के लिए महज 1,064 रुपए मिले।

750 किलोग्राम के लिए 1064 रूपये मिले

अपना विरोध दर्ज कराते हुए किसान ने कहा कि उसने 29 नवंबर को 1,064 रुपए ‘‘नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री’’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में भेज दिया।

नासिक के कार्यवाहक रेजिडेंट कलक्टर शशिकांत मंगरुले ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमें केंद्र की तरफ से राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि क्षेत्र में प्याज के उत्पादन और मनी ऑर्डर भेजने वाले किसान की असल स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट दी जाए।’’ 

50 फीसदी प्याज का उत्पादन महाराष्ट्र के नासिक जिले में होता है

उन्होंने कहा, ‘‘अभी नासिक क्षेत्र में प्याज का उत्पादन निश्चित तौर पर बढ़ा है। हमने रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र किया है और इसे राज्य सरकार को सौंपा है। हम अगले निर्देशों का इंतजार करेंगे।’’ 

साठे ने कहा कि उसे उम्मीद है कि केंद्र सरकार क्षेत्र में प्याज उत्पादक किसानों के लाभ के लिए कोई कदम उठाएगी।

किसान ने कहा, ‘‘मैंने अपने समुदाय की हताशा और तकलीफ जाहिर करने के मकसद से प्रधानमंत्री को पैसे भेजे।’’ 

भारत में प्याज के कुल उत्पादन में से करीब 50 फीसदी प्याज का उत्पादन महाराष्ट्र के नासिक जिले में होता है।

Web Title: Modi govt ask report for maharashtra govt due to angry farmer sends onion price 1064rs to pm modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे