सेक्रेड गेम्स में दिखा दुबई में रहने वाले भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर, जानें क्यों उड़ गई उसकी नींद?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 21, 2019 08:29 AM2019-08-21T08:29:27+5:302019-08-21T14:03:33+5:30

नेटफ्लिक्स ने खेद जताया नेटफ्लिक्स ने गल्फ न्यूज पर सोमवार को जारी एक बयान में कहा, किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने समस्या का समाधान किया और उपशीर्षक से फोन नंबर हटा दिया.

Mobile number of Indian man living in Dubai shown in Sacred Games, calls coming from all over the world | सेक्रेड गेम्स में दिखा दुबई में रहने वाले भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर, जानें क्यों उड़ गई उसकी नींद?

कुन्हाब्दुल्ला ने कभी भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का नाम नहीं सुना है

Highlights15 अगस्त को दिखाए गए नये संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नंबर के रूप में फ्लैश हो गया था. दुनियाभर से पिछले तीन दिनों से लगातार मेरे फोन पर कॉल आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है.

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे संस्करण के दौरान शारजाह में एक भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिखाए जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उनके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है.

एक स्थानीय तेल कंपनी में काम करने वाले केरल निवासी कुन्हाब्दुल्ला सीएम (37) का फोन नंबर 15 अगस्त को दिखाए गए नये संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नंबर के रूप में फ्लैश हो गया था. कुन्हाब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी से कहा, भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई और दुनियाभर से पिछले तीन दिनों से लगातार मेरे फोन पर कॉल आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है.

उन्होंने कहा, मेरे फोन की घंटी सुनकर मैं परेशान हो जाता हूं. मैं अपना नंबर रद्द करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि यह समस्या दूर हो जाए. कुन्हाब्दुल्ला ने कभी भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' का नाम नहीं सुना है. इस सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भूमिकाएं निभा रहे हैं.

कुन्हाब्दुल्ला ने कहा, मैं सुबह आठ से शाम सात बजे तक काम करता हूं. मेरे पास ऐसी चीजों के लिए समय नहीं है. पिछले एक घंटे में, मुझे ईसा नामक किसी व्यक्ति के लिए पांच कॉल मिले, कौन है ईसा? मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. कुन्हाब्दुल्ला का नंबर उस दृश्य में सार्वजनिक हो गया था जिसमें एक भारतीय एजेंट गणेश गायतोंडे (सिद्दीकी) को एक खूंखार गैंगस्टर ईसा के फोन नंबर वाली पर्ची देता है.

नेटफ्लिक्स ने खेद जताया नेटफ्लिक्स ने गल्फ न्यूज पर सोमवार को जारी एक बयान में कहा, किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है. जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला, हमने समस्या का समाधान किया और उपशीर्षक से फोन नंबर हटा दिया.

Web Title: Mobile number of Indian man living in Dubai shown in Sacred Games, calls coming from all over the world

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे