पेड़ों ने बचाई 70 लोगों की जान, शिरडी जा रही बस 200 फीट नीचे खाई में गिरने वाली थी अचानक...

By रजनीश | Published: April 29, 2019 07:38 PM2019-04-29T19:38:42+5:302019-04-29T19:38:42+5:30

सहारा दरवाजा इलाके से शिरडी के लिए जा रही प्राइवेट बस में राठौड़ परिवार के लोग सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस पहाड़ी इलाकों के टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजर रही थी, इसी बीच..

Miraculous escape for passengers as trees save bus from falling into ditch Gujarat | पेड़ों ने बचाई 70 लोगों की जान, शिरडी जा रही बस 200 फीट नीचे खाई में गिरने वाली थी अचानक...

सड़क खत्म होने के बाद बस अचानक घाटी में फिसलने लगी।

गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार को एक भयंकर घटना होने से बच गई। इस घटना में 70 लोगों की जान खतरे में थी। रोड के किनारे खड़ी एक बस में 70 लोग सवार थे और अचानक बस खाई की तरफ खिसकने लगी। बस खिसकर नीचे खाई में पहुंचती इससे पहले ही कई पेड़ों ने बस को रोक लिया।

सहारा दरवाजा इलाके से शिरडी के लिए जा रही प्राइवेट बस में राठौड़ परिवार के लोग सवार थे। यात्रियों के अनुसार बस पहाड़ी इलाकों के टेढ़े-मेढ़े रास्तों से गुजर रही थी। इसी बीच खतरनाक मोड़ पर ड्राइवर ने गलत तरीके से बस मोड़ दिया और अपनी गलती सुधारने के लिए उसने बैक गियर लगा दिया। 
 
बैक गियर लगाते ही बस पीछे की ओर चलने लगी औऱ ऐसे किनारे पर जा पहुंची जहां से सड़क खत्म थी। सड़क खत्म होने के बाद बस अचानक घाटी में फिसलने लगी। सब लोग डर गए थे लेकिन पेड़ों ने बस को घाटी में गिरने से बचा लिया। 

बस के रुकते ही सभी यात्री जल्दी-जल्दी बस से बाहर आए। अगर पेड़ ना होते तो बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिरती। दांग जिले के इन इलाकों में पहले भी इस तरह के कई हादसों में लोग जान गंवा चुके हैं। 

पिछले साल दिसंबर में ही दांग जिले के सुबीर इलाके में एक बस खाई में गिर गई थी। इस बस में 90 स्कूली बच्चे, पैरंट्स और टीचर सवार थे। हादसे में सात बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कहा कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे।

Web Title: Miraculous escape for passengers as trees save bus from falling into ditch Gujarat

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात