सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दूधवाले ने बनाया देसी जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 08:27 PM2020-05-07T20:27:47+5:302020-05-07T20:27:47+5:30

राजस्थान के जोधपुर में दूधवाले ने देशी जुगाड़ लगाकर पाइप गन बनाया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंस को पालन किया जा रहा है।

milk vendor in Jodhpur is using a funnel and pipe tied to a stick to supply milk to the customers while maintaining social distance | सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दूधवाले ने बनाया देसी जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो

दूध वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए देशी जुगाड़ लगाया है। (फोटो सोर्स- एएनआई वीडियो)

Highlightsजोधपुर के एक दूध वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए देशी जुगाड़ लगाया है।दूधवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस से 3317 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है। इस बीच जोधपुर के एक दूध वाले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए देसी जुगाड़ लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर दूध वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दूध खरीदने आता है और दूधवाला देशी जुगाड़ के जरिए दूध देता दिख रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस से 3317 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 92 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में अब तक 1596 लोग ठीक हो चुके हैं और कोरोना वायरस से 1629 एक्टिव केस मौजूद है।

Web Title: milk vendor in Jodhpur is using a funnel and pipe tied to a stick to supply milk to the customers while maintaining social distance

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे