महबूबा मुफ्ती की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, 'जवाब दें, जानवरों की तरह घर में क्यों किया है कैद'

By पल्लवी कुमारी | Published: August 16, 2019 12:50 PM2019-08-16T12:50:31+5:302019-08-16T12:50:31+5:30

भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया है। राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया है।

MEHBOOBA MUFTI’S DAUGHTER WRITES letter TO AMIT SHAH says why CAGED LIKE ANIMALS Tell Under Which Law I've Been Detained | महबूबा मुफ्ती की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, 'जवाब दें, जानवरों की तरह घर में क्यों किया है कैद'

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत, 'जवाब दें, जानवरों की तरह घर में क्यों किया है कैद'

Highlightsजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को पहले नजरबंद किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।महबूबा मुफ्ती की बेटी सना इल्तिजा जावेद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी सना इल्तिजा जावेद ने आर्टिकल 370 के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सना इल्तिजा जावेद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि आखिर क्यों उन्हें उनके ही घर में पांच अगस्त के बाद से कैद करके रखा गया है। कश्मीर में लॉकडाउन को दर्जनों दिन हो गये हैं लेकिन अभी भी दो पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला गिरफ्तार हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा जावेद का दावा है कि उसे भी हिरासत में लिया गया और उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दोबारा मीडिया से बात की तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। इन्ही सब मुद्दों पर इल्तिजा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। 

सना इल्तिजा जावेद ने अमित शाह को लिखे पत्र में लिखा है- 

''डियर सर, 

मेरे पास आपको लिखने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। आशा और प्रार्थना करती हूं कि मुझे मेरे मौलिक अधिकारों के बारे में सवाल उठाने के लिए दंडित / या गिरफ्तार नहीं किया जाऐगा। कश्मीर अंधेरे के बादलों में घिरा हुआ है और मैं अपने लोगों की सुरक्षा के लिए डरती हूं, जिसमें वे भी शामिल हैं। हम कश्मीरी 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 के एकतरफा निरस्त होने के बाद से निराशा में घिर रहे हैं। मेरी मां महबूबा मुफ्ती को उसी दिन से हिरासत में लिया गया था।आज जब बाकी देश भारत का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कश्मीरियों को जानवरों की तरह कैद कर दिया गया और उन्हें बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित किया गया है। आपको अच्छी तरह से पता है कि मुझे अपने घर पर नजरबंद कर के रखा गया है। मुझे इतना भी नहीं बताया जाता है कि कब मेरे से मिलने वालों को घर से भगा दिया जाता है और मुझे बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। अजीब है, क्योंकि मैं किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं हूं और हमेशा से एक कानून का पालन करने वाली नागरिक रही हूं।''


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को पहले नजरबंद किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उन्हें श्रीनगर में एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। सना इल्तिजा जावेद के इस पत्र की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। 

(नोट- ये खबर अंग्रेजी वेबसाइट द वायर के हवाले से लिखी गई है। लोकमत न्यूज हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है।) 

Web Title: MEHBOOBA MUFTI’S DAUGHTER WRITES letter TO AMIT SHAH says why CAGED LIKE ANIMALS Tell Under Which Law I've Been Detained

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे