ठळक मुद्देVIDEO: गंगा के तेज बहाव में बह गया शख्स, PAC ने बचाया, देखें वीडियो
Haridwar Ganga Viral Video: हरिद्वार में निर्जला एकादशी पर एक शख्स गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गया। शख्स बहते हुए हाथी पुल के नीचे पहुंचा और जान बचाने के लिए उसने पास लटकी जंजीर पकड़ ली। इसके बाद पीएसी की टीम ने शख्स को रेस्क्यू किया, युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है। हरिद्वार में गंगा की तेज धार में अक्सर कई लोग बह जाते हैं कृपया सरकार और प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षा नियमों के पालन करें ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके।