VIDEO: गंगा के तेज बहाव में बह गया शख्स, PAC ने बचाया, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: June 7, 2025 14:05 IST2025-06-07T14:04:32+5:302025-06-07T14:05:51+5:30
Haridwar Ganga Viral Video: हरिद्वार में निर्जला एकादशी पर एक शख्स गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गया।

VIDEO: गंगा के तेज बहाव में बह गया शख्स, PAC ने बचाया, देखें वीडियो
Haridwar Ganga Viral Video: हरिद्वार में निर्जला एकादशी पर एक शख्स गंगा में स्नान करते हुए तेज बहाव में बह गया। शख्स बहते हुए हाथी पुल के नीचे पहुंचा और जान बचाने के लिए उसने पास लटकी जंजीर पकड़ ली। इसके बाद पीएसी की टीम ने शख्स को रेस्क्यू किया, युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है। हरिद्वार में गंगा की तेज धार में अक्सर कई लोग बह जाते हैं कृपया सरकार और प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षा नियमों के पालन करें ताकि ऐसे हादसे से बचा जा सके।
हरिद्वार: तेज बहाव में बहा गंगा स्नान करने आया शख्स, PAC ने बचाया सुरक्षित
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) June 7, 2025
निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में स्नान करने आया था जम्मू-कश्मीर का यात्री, लेकिन वह गंगा के तेज बहाव में बह गया. समय रहते सूचना मिलने पर आपदा राहत दल (40वीं वाहिनी PAC) ने सुरक्षित बाहर निकाला.#Haridwar… pic.twitter.com/AiFTuUm5Zx