प्यार में इंसान कोई भी बंधन नहीं मानता। आजतक आपने प्यार में जात-पात को इग्नोर करते देखा होगा, उम्र का फासला देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी डॉल को ही मंगेतर बना लिया। जी हां ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन इस शख्स ने इंसान की जगह एक सेक्स डॉल से सगाई कर ली है।
दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग के रहने वाले एक शख्स ने अपनी सेक्स डॉल के साथ एंगेजमेंट कर ली है। इस शख्स का नाम शाई टियानरोंग बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 36 साल है। शाई टियानरोंग ने अपने सेक्स डॉल को आईफोन 12 से लेकर महंगे कपड़ों के 20 सेट और 10 जोड़ी से ज्यादा शूज गिफ्ट किए हैं। वह इस डॉल से बेहद प्यार करता है, वह उसकी स्कीन खराब न हो जाए इस वजह से अब तक उसे किस भी नहीं किया है।
शाई टियानरोंग अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। 26 साल की उम्र में ही हॉन्ग कॉन्ग के एक रिटेल स्टोर में एक डॉल को देखा था, लेकिन उस समय उस डॉल की कीमत बहुत ज्यादा होने की वजह से वह उसे खरीद नहीं पाए थे। इसके बाद शाई टियानरोंग ने ऑनलाइन सेक्स डॉल सर्च की और अपने बजट के हिसाब से एक डॉल खरीदकर अपने पास रख ली।