कोरोना वायरस से बचाव के नाम पर सांप को मारकर खा गया, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 28, 2021 03:51 PM2021-05-28T15:51:41+5:302021-05-28T15:51:41+5:30

एक शख्स ने दावा किया है कि सांप को खाने से कोरोना वायरस से बचाव होता है। सांप को मारकर खाने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

man eats snake claims it keeps off covid police arrested | कोरोना वायरस से बचाव के नाम पर सांप को मारकर खा गया, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोटोः वीडियो ग्रैब

Highlightsकोरोना से बचाव के लिए सांप को मारकर खा गया शख्सवीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने गिरफ्तार किया, लगाया जुर्माना वन्यजीव विशेषज्ञों ने चेताया, परेशानी में डाल सकती हैं ऐसी गतिविधियां 

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई लोग तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसा ही मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के पेरुमलपट्टी में सामने आया है। जहां एक शख्स ने दावा किया है कि सांप को खाने से कोरोना वायरस से बचाव होता है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

वाडिवेल नाम के एक शख्स ने कोविड से बचाव का अजीबोगरीब दावा किया है। आरोपी ने खेत से सांप को पकड़ा और उसे मारकर खा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उस पर जुर्माना भी लगाया। पर्यावरणविदों ने वीडियो देखने के बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। 

आरोपी पर लगाया गया जुर्माना

पुलिस ने सांप की हत्या और उसे खाने के आरोप में वाडिवेल पर साढे सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वाडिवेल ने सांप को खाने और इससे कोविड नहीं होने का दावा किया है। 

वन्यजीव विशेषज्ञों ने चेताया

वायरल वीडियो होने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञों ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियां आपको परेशानी में डाल सकती हैं। साथ ही सांप को खाना बेहद खतरनाक है। जरा सी चूक आपकी जान पर भी बन सकती है। 

Web Title: man eats snake claims it keeps off covid police arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे