महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट के पहले संजय राउत ने किया 170+ का दावा, तो यूजर्स ने कहा- 'उधार की सांसों पर इतना घमंड ठीक नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: November 30, 2019 10:10 AM2019-11-30T10:10:37+5:302019-11-30T10:10:37+5:30

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार की शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ठाकरे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास अघाडी’ की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

Maharashtra: Sanjay Raut claimed 170+ majority before floor test twitter trolled over | महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट के पहले संजय राउत ने किया 170+ का दावा, तो यूजर्स ने कहा- 'उधार की सांसों पर इतना घमंड ठीक नहीं'

शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार(29 नवंबर) को दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। संजय राउत ने 170+ विधायकों का दावा किया।

शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज (30 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करेगी। विधानसभा में विश्वास मत साबित करने के पहले आज सुबह शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने फिर एक शायराना ट्वीट करते हुए 170+ का दावा किया। लेकिन संजय राउत अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए। 

संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, 'आज बहुमत का दिन है, 170+++++ हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' इस ट्वीट के नीचे कई यूजर्स ने संजय राउत को ट्रोल करते हुए लिखा, आपकी पार्टी का इतना घमंड सही नहीं है। वहीं कई लोगों का कहना है कि 170 का दावा तो ऐसे कर रहे हैं, जैसे शिवसेना के ही 170 विधायक हैं। ये मत भूलिए कि आपकी खिचड़ी सरकार है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया  

एक यूजर ने लिखा, आप तो सरकार बनते ही अपना रंग दिखाने लगे हैं। 

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार(29 नवंबर) को दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने दोपहर 2 बजे के कुछ ही देर बाद मंत्रालय की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गए और अपना कार्यभार संभाला।

शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने गुरुवार की शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने रात में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। ठाकरे शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन ‘महा विकास अघाडी’ की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। ठाकरे के अलावा छह अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और रांकापा के दो-दो नेता शामिल हैं।

Web Title: Maharashtra: Sanjay Raut claimed 170+ majority before floor test twitter trolled over

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे