Mahakumbh 2025: IIT मुंबई से की पढ़ाई, पर रास नहीं आई इंजीनियरिंग, साधु बन महाकुंभ मेले में पहुंचे IITian बाबा

By अंजली चौहान | Updated: January 14, 2025 12:59 IST2025-01-14T12:58:14+5:302025-01-14T12:59:50+5:30

Mahakumbh 2025: मिलिए आईआईटियन बाबा अभय सिंह से, जिन्होंने अध्यात्म के लिए विज्ञान छोड़ दिया। सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

Mahakumbh 2025 Studied from IIT Bombay but did not like engineering IITian Baba reached Mahakumbh fair as monk | Mahakumbh 2025: IIT मुंबई से की पढ़ाई, पर रास नहीं आई इंजीनियरिंग, साधु बन महाकुंभ मेले में पहुंचे IITian बाबा

Mahakumbh 2025: IIT मुंबई से की पढ़ाई, पर रास नहीं आई इंजीनियरिंग, साधु बन महाकुंभ मेले में पहुंचे IITian बाबा

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेला लगा हुआ है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव है जहां हर तरह के लोग मिल जाते हैं। लाखों श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। 

महाकुंभ मेले में साधु संत सबके आकर्षण का केंद्र होते हैं। इस भव्य धार्मिक उत्सव में, भक्त नागा बाबाओं, अघोरी साधुओं से मिल सकते हैं। इस बार महाकुंभ में एक ‘आईआईटीयन बाबा’ की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। 

महाकुंभ में आईआईटीयन बाबा

आईआईटीयन बाबा ने विज्ञान को अध्यात्म के लिए छोड़ दिया। जब बाबा से पूछा गया, “आप अच्छा बोलते हैं, आप शिक्षित लगते हैं,”। इस पर, बाबा ने जवाब दिया कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

जब पूछा गया कि क्या बाबा ने वास्तव में आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बाबा ने जवाब दिया, "हां"। बाबा का असली नाम अभय सिंह है। 

जब पूछा गया कि, "आप बाबा कैसे बन गए?" बाबा ने हंसते हुए जवाब दिया, "यह अवस्था तो सबसे अच्छी अवस्था है।" उन्होंने कहा, "यदि आप ज्ञान की खोज करते रहेंगे, तो आप कहां पहुंचेंगे? आप यहीं पहुंचेंगे।" 

बाबा ने बताया कि उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और उन्होंने आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई में चार साल बिताए। इसके बाद, वे "कला की ओर" चले गए और डिजाइन में मास्टर्स की पढ़ाई की। उन्होंने कहा, "आप जीवन के अर्थ की तलाश करते हैं। जब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, तब भी मैंने जीवन का अर्थ समझने के लिए दर्शनशास्त्र के पाठ्यक्रम - पोस्ट मॉडर्निज्म, सुकरात, प्लेटो - लिए थे।" 

आईआईटीयन बाबा इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पैसे के बजाय ज्ञान की खोज करने के लिए बाबा की प्रशंसा कर रहे हैं। मालूम हो कि महाकुंभ  13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगा रहेगा। 

Web Title: Mahakumbh 2025 Studied from IIT Bombay but did not like engineering IITian Baba reached Mahakumbh fair as monk

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे