सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

By पल्लवी कुमारी | Published: January 16, 2018 04:19 PM2018-01-16T16:19:12+5:302018-01-16T16:24:22+5:30

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुरक्षाकर्मी को दो थप्पड़ जड़ते हुए उसे धक्का देकर अपने रास्ते से हटा दिया।

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Slaps On duty Bodyguard video viral | सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने ऑन ड्यूटी सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी रैली के लिए सरदारपुरा गए हुए थे उसी दौरान उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घटना कैमरे में कैद हो गई।  वीडियो में आप  देख सकते हैं कि सरदारपुरा में चुनाव रैली के दौरान शिवराज ने गनमैन को तड़ातड़ दो थप्पड़ जड़ते हुए उसे धक्का देकर अपने रास्ते से हटा दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना रविवार 14 जनवरी की है।



मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा-332 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। केके मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकारी ड्यूटी कर रहे एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा है, जो कि कानूनन अपराध है। उन्होंने एक वाक्या का उदारहण देते हुए कहा कि दो दिन पहले ही इंदौर की एक अदालत ने 12 साल पुराने मामले में एक शख्य को दो साल कैद की सजा दी है। साथ में आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। उस व्यक्ति ने 12 साल पहले ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ा था। इन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त से सजा की मांग की जाए।  

Web Title: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Slaps On duty Bodyguard video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे