बिहार में डॉक्टरों ने की शराब पार्टी, पप्पू यादव ने नीतीश से पूछा, "गरीबों के लिए अलग कानून और इनके लिए अलग"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 17, 2023 08:20 AM2023-12-17T08:20:18+5:302023-12-17T08:28:13+5:30

पप्पू यादव ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें बिहार के कई सम्मानित डॉक्टर दरभंगा मोडिकल कॉलेज में आयोजित एक मेडिकल कांफ्रेंस के बाद कथिततौर पर शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

Liquor served to doctors in Bihar, Pappu Yadav asked Nitish, "Separate law for the poor and different for them" | बिहार में डॉक्टरों ने की शराब पार्टी, पप्पू यादव ने नीतीश से पूछा, "गरीबों के लिए अलग कानून और इनके लिए अलग"

फाइल फोटो

Highlightsशराबबंदी के बावजूद दरभंगा मोडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने छलकाया जाम, की शराब पार्टी पप्पू यादन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है क्यापप्पू यादव द्वारा एक्स पर साझा किये गये पोस्ट से नीतीश सरकार के शराबबंदी का दावा फेल नजर आया

पटना:बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू किये गये सख्त शराबबंदी कानून की एक बार फिर उस समय धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं, जब जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ऐसी तस्वीर साझा की, जिसमें बिहार के कई सम्मानित डॉक्टर दरभंगा में आयोजित एक मेडिकल कांफ्रेंस के बाद कथिततौर पर शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

जी हां, पूर्व लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर नीतीश सरकार द्वारा शराबबंदी को लेकर किये जा रहे तमाम दावों को फेल बताते हुए शराब पार्टी की फोटो पोस्ट की और लिखा, "बिहार में ग़रीबों के शराबबंदी का अलग क़ानून है और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और डॉक्टरों के लिए अलग क़ानून है क्या? दरभंगा में पेडिकॉन कांफ्रेंस में शराब परोसी जा रही थी। डॉक्टर लोग लुत्फ़ उठा रहे थे, प्रशासन सोई हुई थी, आख़िर कब तक यह चलेगा?? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इसका संज्ञान लें"

दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीस कुमार लगातार इस बात का दावा करते हैं कि प्रदेश सरकार शराब के मामले में जिरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है लेकिन बावजूद उसके बिहार में आए दिन शराब तस्करी, शराब के होने वाली मौतें और शराब पार्टी की ऐसी भयावह तस्वीरें सामने आती रहती हैं।

इन तस्वीरों से एक बात तो साफ है कि बिहार में शासन के इकबाल पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर प्रशासन की सख्ती के बावजूद कैसे डॉक्टरों के कांफ्रेंस में शराब परोसी गई।

बताया जा रहा है कि बीते 14, 15 और 16 दिसंबर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पेडिकॉन कांफ्रेंस का आयोजन हुआ था। उस दौरान कथित तौर पर कॉलेज के गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी हुई थी। इस कॉन्फ्रेंस में न केवल बिहार बल्कि अन्य राज्यों के डॉक्टर भी शामिल हुए थे।

Web Title: Liquor served to doctors in Bihar, Pappu Yadav asked Nitish, "Separate law for the poor and different for them"

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे