VIDEO: 5 स्टूडेंट्स पर गिरी आसमानी बिजली, 5 छात्र झुलसे, 2 की हालत गंभीर
By संदीप दाहिमा | Updated: April 12, 2025 19:24 IST2025-04-12T19:14:12+5:302025-04-12T19:24:38+5:30
Lightning Strike Viral Video: मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक दिल दहलादेने वाली घटना हुई है। यहां बारिश से बचने के लिए कुछ स्टूडेंट्स पेड़ के नीचे खड़े हुए थे।

VIDEO: 5 स्टूडेंट्स पर गिरी आसमानी बिजली, 5 छात्र झुलसे, 2 की हालत गंभीर
Lightning Strike Viral Video: मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एक दिल दहलादेने वाली घटना हुई है। यहां बारिश से बचने के लिए कुछ स्टूडेंट्स पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। 49 सेकंड के वायरल वीडियो में आसामन से चमकदार बिजली गिरती है और सभी छात्र बेहोश हो जाते हैं उनमें से एक छात्र अचानक उठ खड़ा होता है और वहां से भाग निकलता है। इसके कुछ ही सेकंड के बाद मदद के लिए कुछ छात्र वहां दौड़ कर आते हैं, कुदरत का ऐसा कहर शायद ही आपने पहले देखा होगा।
मुरादाबाद में आकाशीय बिजली का कहर: Teerthanker Mahaveer University (TMU) कैंपस में गिरी बिजली. 5 छात्र झुलसे, 2 की हालत गंभीर. हादसे से कैंपस में मचा हड़कंप. #CCTVFootage#UPNews#Thunder#ViralVideo#Moradabadpic.twitter.com/a2F93VfZM9
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) April 12, 2025