लद्दाखः माइनस डिग्री में ITBP अधिकारी ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर किया सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2022 11:32 AM2022-07-20T11:32:07+5:302022-07-20T11:36:33+5:30

विशेष पर्वतीय बल ITBP, लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक सीमा सुरक्षा कर्तव्यों पर तैनात है, जो भारत-चीन सीमा के 3,488 किलोमीटर को कवर करता है..

Ladakh ITBP officer perform Surya Namaskar at altitude of 18,000 feet in minus degree video | लद्दाखः माइनस डिग्री में ITBP अधिकारी ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर किया सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो

लद्दाखः माइनस डिग्री में ITBP अधिकारी ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर किया सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो

Highlights आईटीबीपी अधिकारी ने 18000 फीट की ऊंचाई पर सूर्य नमस्कार किया अधिकारी का बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच सूर्य नमस्कार करने का वीडियो वायरल हो रहा है

लद्दाखःलद्दाख की ऊंची बर्फ से ढकी पहाड़ियों को देखने भर से ही लोग जहां सिहर जाते हैं, आईटीबीपी के एक अधिकारी का बिना कपड़े सूर्य नमस्कार करने का वीडियो सामने आया है। ITBP अधिकारी लद्दाख में  18 हजार फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी पहाड़ी और  माइनस डिग्री में सूर्य नमस्कार किया। 

वीडियो में आईटीबीपी अधिकारी को सूर्य नमस्कार की मुद्राओं को करते देखा जा सकता है। बर्फ के उपर चटाई बिछाकर अधिकारी योग कर रहा है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी एक आईटीबीपी अधिकारी का 18000 फीट की ऊंचाई पर योग करते वीडियो वायरल हुआ था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां हर साल जवान सामूहिक रूप से योग करते हैं। 

विशेष पर्वतीय बल ITBP, लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के जचेप ला तक सीमा सुरक्षा कर्तव्यों पर तैनात है, जो भारत-चीन सीमा के 3,488 किलोमीटर को कवर करता है और पश्चिमी, मध्य में 9,000 से 18,800 फीट की ऊंचाई पर भारत-चीन सीमा के पूर्वी क्षेत्र चौकियों की निगरानी करता है।

योग करना आईटीबीपी कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है क्योंकि लद्दाख में यह क्षेत्र सर्दियों के दौरान शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है, जिससे अक्सर बंदूक के बैरल और अन्य मुद्दों में दरार आ जाती है। गलवान के लिए सड़कें भी कम हैं, जिसका अर्थ है कि जवानों को अपने सभी उपकरणों को ले जाने के दौरान काफी चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। वहां की परिस्थिति और पर्यावरण में खुद को ढालने के लिए जवानों को काफी समय लकता है। इस दौरान उन्हें बीमारी का जोखिम होता है जो घंटों में किसी को भी मार सकता है।

Web Title: Ladakh ITBP officer perform Surya Namaskar at altitude of 18,000 feet in minus degree video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे