बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग अपने बयान से हुए ट्रोल, मोदी सरकार में UN में हुई लद्दाख की चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2019 11:33 IST2019-08-18T11:33:17+5:302019-08-18T11:33:17+5:30

मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370  खत्म कर दिया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 

ladakh bjp mp jamyang namgyal on unsc discussion on jammu kashmir | बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग अपने बयान से हुए ट्रोल, मोदी सरकार में UN में हुई लद्दाख की चर्चा

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsसयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर अनौपचारिक बैठक हुई।बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग ने जो ट्वीट किया वो लद्दाख से जुड़ा हुआ था।

संसद में हाल ही में अपने भाषण से सुर्खियां बंटोरने वाले लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल अब अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। उनको अपने इस बयान के लिए काफी शर्मिंदा भी होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

दरअसल सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर अनौपचारिक बैठक हुई। और बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग ने जो बयान दिया वो लद्दाख से जुड़ा हुआ था। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के समय संसद में भी लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी और मोदी जी की सरकार में संयुक्त राष्ट्रा (UN) में लद्दाख की चर्चा हो रही है।

सांसद जमयांग सेरिंग ने कहा, ''मैं खुश हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जो फैसला हुआ उसकी वजह से लद्दाख की चर्चा संयुक्त राष्ट्र में हो रही है। इससे पहले जब कांग्रेस सत्ता में थी तो लद्दाख की चर्चा संसद में भी नहीं होती थी।''



बीजेपी सांसद के इस बयान पर ट्वीटर, फेसबुक जैसे अन्य सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला आर्टिकल 370  खत्म कर दिया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया। सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 

कश्मीर मसले पर सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक बैठक में भी पाकिस्तान के साथ ही उसके सहयोगी चीन को भी मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान की मांग पर चीन इस मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने में लगा हुआ था। भारी बहुमत इसके पक्ष में था कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

Web Title: ladakh bjp mp jamyang namgyal on unsc discussion on jammu kashmir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे