वायरल वीडियो: आखिरकार कुत्ता बना दत्ता, अधिकारी के सामने भौंकने वाले शख्स का नाम हुआ ठीक

By रुस्तम राणा | Published: November 21, 2022 04:13 PM2022-11-21T16:13:09+5:302022-11-21T16:13:09+5:30

श्रीकांती कुमार दत्ता, जिनका नाम राशन कार्ड पर श्रीकांती कुमार "कुत्ता" के रूप में गलत छपा था। अब आधिकारिक दस्तावेज़ में उसके नाम में हुई गलती को सुधार दिया गया है।

Kutta finally became Dutta, after man barked to get name changed | वायरल वीडियो: आखिरकार कुत्ता बना दत्ता, अधिकारी के सामने भौंकने वाले शख्स का नाम हुआ ठीक

वायरल वीडियो: आखिरकार कुत्ता बना दत्ता, अधिकारी के सामने भौंकने वाले शख्स का नाम हुआ ठीक

Highlightsअपना नाम ठीक कराने के लिए कुत्ते की तरह भौंकने वाले शख्स का नाम ठीक हुआ श्रीकांती कुमार दत्ता का नाम राशन कार्ड पर श्रीकांती कुमार "कुत्ता" के रूप में गलत छपा थाजिसका विरोध उसने एक अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंकते हुए किया था

कोलकाता: पिछले दिनों अधिकारी के सामने दस्तावेज पर अपना नाम ठीक कराने के लिए कुत्ते की तरह भौंकने वाले शख्स का आखिरकार नाम ठीक हो गया है। वह कुत्ता से अब दत्ता बन गया है। श्रीकांती कुमार दत्ता, जिनका नाम एक बार नहीं, बल्कि तीन बार श्रीकांती कुमार "कुत्ता" के रूप में उनके राशन कार्ड पर गलत छपा था। जिसका विरोध उसने एक अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंकते हुए किया और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। अब आधिकारिक दस्तावेज़ में उसके नाम में हुई गलती को सुधार दिया गया है।

दरअसल, दो दिन पहले बंगाल के बांकुरा से एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स अपने राशन कार्ड में सुधार के लिए कुत्ते की तरह भौंकता हुआ नजर आ रहा था, जिसके बाद यह वाक्या पूरे देश में चर्चा में आया था। हालांकि पहली नजर में इस विडियो को देखने वाले लोग इस आदमी को पागल, मनोरोगी और भी न जाने क्या क्या कह रहे थे। लेकिन कुत्ते की तरह व्यवहार करना इस आदमी का वह विरोध का नायाब तरीका था, जिसके माध्यम से वह अधिकारियों को सबक सिखाना चाहता था।

https://janjwar.com/national/west-bengal-news-this-is-the-story-of-this-man-who-barks-like-a-dog-the-officials-also-sat-down-knowing-his-problem-this-is-an-interesting-case-of-bengal-842895

श्रीकांती ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा था, "मैंने राशन कार्ड पर नाम में सुधार के लिए तीन बार आवेदन किया। तीसरी बार, मेरा नाम श्रीकांत दत्ता के बजाय श्रीकांत कुत्ता लिखा गया। मैं इससे मानसिक रूप से परेशान था।" 

उसने आगे कहा "कल, मैं फिर से सुधार के लिए आवेदन करने गया और वहां संयुक्त ब्लॉक जिला अधिकारी (बीडीओ) को देखकर, मैं उसके सामने कुत्ते की तरह व्यवहार करने लगा। उसने मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और भाग गया। कितनी बार होगा?" हम जैसे आम लोग काम छोड़कर सुधार के लिए आवेदन करने जाते हैं?" बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांती को इसमें कामयाबी मिली और उसका सरनेम ठीक हो गया। 

Web Title: Kutta finally became Dutta, after man barked to get name changed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे