Air India की गलती पर कुणाल कामरा का तंज, अर्नब गोस्वामी नाम के व्यक्ति का टिकट बिजनेस क्लास में अपग्रेड करो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 09:31 AM2020-02-06T09:31:18+5:302020-02-06T09:51:05+5:30

एयर इंडिया ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा पर पाबंदी लगा रखी है। पाबंदी की मियाद कंपनी ने नहीं बताई है।

Kunal Kamra's stance on Air India's mistake, upgrade a ticket named Arnab Goswami to business class | Air India की गलती पर कुणाल कामरा का तंज, अर्नब गोस्वामी नाम के व्यक्ति का टिकट बिजनेस क्लास में अपग्रेड करो

कुणाल कामरा (फाइल फोटो)

Highlightsकामरा ने एक उड़ान में कथित रूप से रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को परेशान किया थाहरदीप सिंह पुरी की सलाह पर इंडिगो और एयर इंडिया समेत चार विमानन कंपनियों ने कुणाल पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी।

एयर इंडिया गलत वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है। एयर इंडिया ने गलती से तीन फरवरी को कॉमेडियन कुणाल कामरा की जगह एक दूसरे कुणाल कामरा का जयपुर से मुंबई का टिकट रद्द कर दिया। वह व्यक्ति अमेरिका के बोस्टन शहर का रहने वाला है। जब कर्मचारियों को यह पता चला कि वह हास्य कलाकार कुणाल कामरा नहीं हैं तो उन्हें दोबारा टिकट देकर विमान में चढ़ने दिया गया। 

तीन फरवरी को हुई इस घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, ''एयर इंडिया ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा पर पाबंदी लगा रखी है। यह हमारे सिस्टम में दर्ज है, जिसकी वजह से उनका (दूसरे कुणाल कामरा) का नाम खुद ही खारिज हो गया, लेकिन बाद में पता चलने पर उन्हें विमान में सवार होने दिया गया।'

इस घटना पर कुणाल कामरा ने ट्वीट कर एयर इंडिया पर तंज कसा है। कामरा ने ट्वीट किया,  कुणाल कामरा के नाम के एक व्यक्ति का टिकट एयर इंडिया ने रद्द किया और उसे उड़ान भरने में कठिनाई हुई। बस इसे संतुलित करने के लिए एयर इंडिया को अब अर्नब गोस्वामी नामक एक अन्य व्यक्ति को बिजनेस क्लास में अपग्रेड करना होगा... कामरा का ये ट्वीट वायरल हो गया।

जानें एयर इंडिया-कुणाल कामरा विवाद

हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने 28 जनवरी को मुंबई से लखनऊ जाने वाली उड़ान में कथित रूप से रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को परेशान किया था जिसके बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की सलाह पर इंडिगो और एयर इंडिया समेत चार विमानन कंपनियों ने कुणाल पर अपने विमानों में यात्रा करने पर रोक लगा दी थी। इंडिगो ने उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया, जबकि अन्य कंपनियों ने इसकी मियाद नहीं बताई। 

Web Title: Kunal Kamra's stance on Air India's mistake, upgrade a ticket named Arnab Goswami to business class

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे