कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को किया लहूलुहान, अब खुद शायर ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 8, 2023 06:26 PM2023-11-08T18:26:20+5:302023-11-08T18:51:31+5:30

कुमार विश्वास जब अलीगढ़ के लिए वसुंधरा से गुजर रहे थे, तभी उनकी काफिले को आगे बढ़ने के लिए जगह नहीं मिली। इसे देखते हुए उनके सुरक्षाकर्मियों ने बराबरी पर चल रहे डॉक्टर को हटने के लिए कहा। इतने में कुछ समझ पाता डॉक्टर, उसके ऊपर बहस के बाद हमला हो गया।

Kumar Vishwas security personnel left the doctor bleeding now the poet himself gave clarification know | कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को किया लहूलुहान, अब खुद शायर ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने एक डॉक्टर को पीट दियाइतना ही नहीं उसे पहले सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर से बहस भी की थीलेकिन, जब तक कुछ डॉक्टर समझ पाता उसपर सुरक्षाकर्मियों ने बल का प्रयोग कर दिया

नई दिल्ली: मशहूर शायर कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने एक डॉक्टर को गाजियाबाद हाईवे में सरेराह लहूलुहान कर दिया। बात बस इतनी थी कि कुमार विश्वास के काफिले को निकलना था, लेकिन जब तक डॉक्टर  को कुछ समझ में आता उससे पहले उसपर हमला हो गया। 

डॉक्टर पल्लव वाजपेई उसी हाईवे से निकल रहे थे, जहां से कुमार विश्वास का काफिला निकल रहा था। लेकिन, उन्होंने काफिले में चल रही एक कार को तो आगे निकलने का मौका दे दिया। मगर बाकी कारों को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। वहीं, शायर के सुरक्षाकर्मी डॉक्टर को हाथ दे रहे थे, लेकिन उनका ध्यान नहीं गया। 

फिर उन्हें रोका गया, 10-12 लोगों ने पहले तो उनसे बहस की, लेकिन जब बात बढ़ गई तो सुरक्षाकर्मियों ने बल का प्रयोग कर दिया। इसके बाद डॉक्टर बुरी तरह से हाथापाई कर दी। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि उसने 112 पर मदद मांगी मगर पुलिस की ओर से उसे अभी तक कोई मदद नहीं मिली। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कुमार विश्वास ने भी मामले पर सफाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।" 

वाई + कैटेगरी सुरक्षा में कितने सुरक्षाकर्मी रहते हैं तैनात?
गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट की आधार पर ही कुमार विश्वास को वाई प्लस श्रेणी की सिक्योरिटी दी थी। इस श्रेणी में केंद्रीय सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी, 3-4 कमांडो रहते हैं। बाकी की संख्या में पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

Web Title: Kumar Vishwas security personnel left the doctor bleeding now the poet himself gave clarification know

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे