VIDEO: महाकुंभ पहुंचे कुमार विश्वास, संगम में लगाई डुबकी, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: January 21, 2025 18:54 IST2025-01-21T18:51:28+5:302025-01-21T18:54:19+5:30
Kumar Vishwas MahaKumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कुमार विश्वास पहुंचे और कहा की सभी कुंभ के दर्शन करने स्नान करें क्यों की एक सौ चवालीस साल में ऐसा सुयोग जुड़ा है।

VIDEO: महाकुंभ पहुंचे कुमार विश्वास, संगम में लगाई डुबकी, देखें वीडियो
Kumar Vishwas MahaKumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कुमार विश्वास पहुंचे और कहा की सभी कुंभ के दर्शन करने स्नान करें क्यों की एक सौ चवालीस साल में ऐसा सुयोग जुड़ा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं अपने राम गंगा मंडपम में तीन दिन के लिए ये कर रहा हूं। फिर पत्रकार ने सवाल पूछा की अगर आप राम का नाम एक बार गुनगुना दें इस गुनगुनी धूम में और त्रिवेणी संगम के घाट पर। इसके बाद कुमार विश्वास ने कहा मैं तो इस गंगा के किनारे के लिए ये ही कहता हूं की तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई। इसके बाद कुमार विश्वास ने कुंभ में स्नान किया।
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे कुमार विश्वास, संगम में लगाई डुबकी#prayagrajkumbh#kumarvishwaspic.twitter.com/dkLc7c2Efh
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) January 21, 2025