भारत की सबसे 'डरावनी जगह' के 82 साल के गेटकीपर की लव स्टोरी हुई वायरल, विदेशी लड़की से हुआ था प्यार, और फिर....

By विनीत कुमार | Published: April 2, 2021 10:38 AM2021-04-02T10:38:35+5:302021-04-02T10:48:31+5:30

राजस्थान में कुलधरा को भारत के सबसे 'हॉन्टेड प्लेस' में से एक माना जाता है। यहीं चौकीदार का काम करने वाले 82 साल के एक शख्स की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

Kuldhara Gatekeeper love story to Australian girl goes viral on social media | भारत की सबसे 'डरावनी जगह' के 82 साल के गेटकीपर की लव स्टोरी हुई वायरल, विदेशी लड़की से हुआ था प्यार, और फिर....

कुलधरा के चौकीदार की लव स्टोरी हुई वायरल (फोटो- ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे, फेसबुक)

Highlightsराजस्थान के थार रेगिस्तान में बसे कुलधरा के 82 साल के चौकीदार की लव स्टोरीऑस्ट्रेलिया से राजस्थान घूमने आई युवती मरीना से हुआ था 1970 के दशक में प्यार82 साल की उम्र होने के बाद एक बार फिर पुराने प्यार से हुआ संपर्क, भारत आने वाली हैं मरीना

राजस्थान के थार रेगिस्तान में बसा कुलधरा भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है। देश और दुनिया के पर्यटकों के बीच भी ये जगह काफी लोकप्रिय है। दिन में अक्सर लोग इस डरावने या भूतहा कहे जाने वाले जगह पर घूमने आते हैं। 

यहीं चौकीदार के तौर पर 82 साल के एक शख्स काम करते हैं, जिनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के फेसबुक पेज पर इनकी कहानी शेयर की गई है। उन्होंने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे से अपनी कहानी का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं करीब 30 साल का था जब 1970 के दशक में पहली बार मरीना से मिला था। वो ऑस्ट्रेलिया से जैसलमेर आई थी।'

ये बताते हैं कि तब उनकी नौकरी भी गेटकीपर के तौर पर नहीं लगी थी। उनकी मुलाकात जैसलमेर में ही मरीना से हुई जो पांच दिन के ट्रप पर आई थीं। इन्होंने उसे ऊंट पर चढ़ना सिखाया और वो कुछ दिन ऐसे गुजरे कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए।

वे बताते हैं, 'हम दोनों के लिए ये पहली नजर का प्यार था। पूरी ट्रिप के दौरान हम एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे।'

ट्रिप खत्म होते ही जब ऑस्ट्रेलिया लौटने लगीं मरीना

ट्रिप खत्म होते ही मरीना को ऑस्ट्रेलिया लौटना था। ऑस्ट्रेलिया लौटने से पहले उन्होंने इस राजस्थानी शख्स से अपने प्यार का इजहार कर दिया। वे बताते हैं कि मरीना ने उनसे वो तीन जादुई शब्द कहे- 'आई लव यू'। 

वे बताते हैं, 'मुझसे वो शब्द पहले किसी ने नहीं कहे थे। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकता। मैं इतना शरमा रहा था कि उसके प्यार के इजहार में एक शब्द भी नहीं बोल सका। लेकिन वो समझ गई। इसके बाद उसके ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद भी हम लगातार एक-दूसरे से संपर्क में रहे। वो हर हफ्ते मुझे चिट्ठी लिखती थी और फिर ऑस्ट्रेलिया आने को भी कहा।'

ऐसे में अपने प्यार से मिलने के लिए कुलधरा के इस गेटकीपर ने बिना परिवार को बताए 30 हजार रुपये कर्ज लिए और मेलबर्न की उड़ान पकड़ ली। वहां वे तीन महीने रहे। वे बताते हैं कि वो तीन महीने बेहद शानदार दिन थे लेकिन दोनों के बीच चीजें उस समय खराब होने लगी जब मरीना ने उनसे शादी कर ऑस्ट्रेलिया में ही रहने को कहा।

वो ऑस्ट्रेलिया में बसने को तैयार नहीं थे और मरीना भारत नहीं आना चाहती थीं। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग रास्तों को चुनने का फैसला किया। वे बताते हैं कि वे जिस दिन भारत लौट रहे थे उस दिन मरीना खूब रोईं लेकिन आखिरकार उन्हें उसे छोड़ अपने देश लौटना था।

जुदाई के सालों बाद जब फिर मिली एक-दूसरे की खबर

भारत आकर शख्स की नौकरी गेटकीपर के तौर पर लग गई और परिवार के दबाव में उन्होंने शादी भी कर ली। हालांकि वे बताते हैं कि कई बार वे मरीना की यादों में खो जाते थे और सोचते थे कि क्या उसने भी शादी कर ली होगी।

बहरहाल दिन गुजरते गए और यादें धूमिल होती गईं। इस बीच इनके बच्चे हुए और अब वे अपने पैरों पर खड़े हैं। इधर दो साल पहले इनकी पत्नी का भी निधन हो गया और वे गेटकीपर का काम अभी भी कर रहे हैं और अकेले जिंदगी बिता रहे हैं।

हालांकि, उन्हें जिंदगी का एक सरप्राइज अभी फिर हाल में मिला है जब करीब एक महीने पहले उन्हें मरीना का एक खत मिला। वे चहकते हुए बताते हैं, '50 साल बाद उसने मुझे खोज लिया।'     

कुलधरा के गेटकीपर बताते हैं कि अब वे दोनों एक बार फिर से संपर्क में हैं और मरीना जल्द ही भारत आने का कार्यक्रम बना रही हैं। वे कहते हैं कि मरीना ने उनसे बताया है कि उसने कभी शादी नहीं की। वे आगे कहते हैं, 'मैं नहीं जानता कि भविष्य में आगे क्या होने वाला है लेकिन ये जानते हुए कि मेरा पहला प्यार एक बार फिर मेरी जिंदगी में वापस आ गया है और मुझसे हर रोज बात करता है, तो इसका जो अहसास है, उसे मैं बयां नहीं कर सकता।'

गेटकीपर की स्टोरी पर लोगों की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर जब से कुलधरा के गेटकीपर की कहानी आई है, लोग इस दिल छू लेने वाली लव स्टोरी पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने ये भी मांग की है कि आगे जब मरीना आएंगी क्या होता है, इसका भी अपडेट उन्हें दिया जाए।

“I was in my 30s when I first met Marina–she had come to Jaisalmer all the way from Australia, for a desert safari. It...

Posted by Humans of Bombay on Wednesday, 31 March 2021

एक शख्स ने लिखा, ;मैं ये कहानी ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ रहा हूं। मैं इस बात को समझ सकता हूं कि कोई अपनी समृद्ध संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहता और उस घर को जिससे आप प्यार करते हैं। मैं आपको और मरीना को आने वाले दिनों की शुभकामनाएं देता हूं।'

वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'कितनी सुंदर कहानी है। मैं जानना चाहता हूं कि अब आगे क्या होता है। मरीना कब भारत आएंगी? हमे इस बारे में प्लीज जानकारी देते रहिएगा। हम इस प्यारी कहानी के बारे में आगे भी जानना चाहते हैं।'

Web Title: Kuldhara Gatekeeper love story to Australian girl goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे