Kota Heart Attack Video: पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए पति देवेंद्र संदल ने 3 साल पहले लिया VRS?, सेवानिवृत्ति की पार्टी में पत्नी की मौत, देखें मार्मिक वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 19:25 IST2024-12-26T19:24:51+5:302024-12-26T19:25:32+5:30

Kota Heart Attack Video: घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं।

Kota Heart Attack Video Husband Devendra Sandal took VRS 3 years ago take care wife Deepika Wife dies retirement party watch heart-touching video | Kota Heart Attack Video: पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए पति देवेंद्र संदल ने 3 साल पहले लिया VRS?, सेवानिवृत्ति की पार्टी में पत्नी की मौत, देखें मार्मिक वीडियो

file photo

Highlightsदेवेंद्र के कार्यालय में मंगलवार अपराह्न दीपिका की मौत हो गई। पत्नी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे।

Kota Heart Attack Video: राजस्थान के कोटा में 50 वर्षीय महिला की अपने पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक मौत हो गई। दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। डकनिया इलाके में ‘सेंट्रल वेयरहाउस’ स्थित देवेंद्र के कार्यालय में मंगलवार अपराह्न दीपिका की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं।

 

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं तथा सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंपति के करीबी लोगों के अनुसार, दीपिका पिछले कुछ वर्षों से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं।

उन्होंने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर के निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अपनी कार्यावधि के पूरा होने से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था। उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई और मंगलवार को पद पर उनका आखिरी दिन था। 

Web Title: Kota Heart Attack Video Husband Devendra Sandal took VRS 3 years ago take care wife Deepika Wife dies retirement party watch heart-touching video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे