माता- पिता की सूरत देखने के लिए 3 दिनों तक साइकिल चलाकर घर पहुंचा यह शख्स, लोग कर रहे जमकर तारीफ

By अमित कुमार | Published: December 5, 2020 09:56 AM2020-12-05T09:56:39+5:302020-12-05T10:13:18+5:30

कोरोना बीमारी के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बेटा अपने माता-पिता से मिलने के लिए साइकिल का सहारा लिया। वह 500 किमी साइकल चलाकर सिर्फ अपने परिवार वालों की एक झलक देखना चाहता था।

know about rahul nayar story cycled from Bengaluru to Kochi to meet parents | माता- पिता की सूरत देखने के लिए 3 दिनों तक साइकिल चलाकर घर पहुंचा यह शख्स, लोग कर रहे जमकर तारीफ

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमाता-पिता से मिलने के लिए एक शख्स ने तीन दिनों तक साइकल चलाया और फिर वह घर पहुंचा। इस शख्स की बहादुरी को देख सोशल मीडिया पर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण वह लंबे समय से अपने परिवार वालों से नहीं मिल पाए थे।

मान लो तो हार और ठान लो तो जीत है। जब ठान कर किसी काम में जुटा जाए तो सफलता हर हाल में मिलती है। कोरोना काल ने लोगों को जिंदगी को पहले से काफी जटिल बना दिया है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए लोग सावधान है। कोरोना वायरस की वजह से कई माता-पिता लंबे समय से अपने बच्चों से नहीं मिल पा रहे हैं। कई लोग चाहकर भी अपने घरवालों के पास नहीं जा पा रहे हैं। 

ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी कहानी वायरल हो रही है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, राहुल आर नायर नामक शख्स अपने घरवालों से मिलने 500 किमी साइकिल चलाकर गया। राहुल आर नायर ने अपने माता पिता से मिलने के लिए बेंगलूरू से कोच्चि तक का सफर साइकल से तय किया है। राहुल की इस बहादुरी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

राहुल  ने 18 नवंबर को साइकल पर सवार हो कर बेंगलूरू -कोजीकोडे-गुरूवायुर- कोची रूट से होते हुए अपने घर जा पहुंचे। राहुल ने अपने घर पहुंचने के लिए 550 किलोमीटर का सफर तय किया। इस सफर के दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों से भी गुजरना पड़ा। राहुल ने अपने राइडिंग को लेकर बताया कि यह अनुभव काफी अलग था। इस दौरान उन्हें नैचुरल खूबसूरती का एहसास हुआ। हालांकि, उनकी साइकल रास्ते में 2-3 बार पंचर भी हुई। 

Web Title: know about rahul nayar story cycled from Bengaluru to Kochi to meet parents

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे