केरल के शिक्षा मंत्री के काफिले से एम्बुलेंस की भिड़ंत; टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, 3 घायल

By अंजली चौहान | Updated: July 13, 2023 14:27 IST2023-07-13T14:21:07+5:302023-07-13T14:27:55+5:30

केरल में सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है जहां एक गाड़ी एम्बुलेंस से टकरा गई है।

Kerala Education Minister V Sivankutty convoy hits Ambulance 3 injured | केरल के शिक्षा मंत्री के काफिले से एम्बुलेंस की भिड़ंत; टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, 3 घायल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकेरल के शिक्षा मंत्री के काफिले से एम्बुलेंस की भिड़त; टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, 3 घायल हादसे की एक गाड़ी की टक्कर एम्बुलेंस से हुई हादसे में तीन लोग जख्मी

कोल्लम:केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के काफिले का एक वाहन गुरुवार को एक एम्बुलेंस से टकरा गया। इस भीषण टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शिक्षा मंत्री के काफिले की एक गाड़ी से अचानक एम्बुलेंस टकरा जाने के कारण सड़क पर ही एम्बुलेंस गाड़ी पलट गई जिसके बाद हादसे में 3 लोग घायल हो गए। 

गौरतलब है कि घटना कोट्टाराक्कारा, पुलामन जंक्शन पर हुई यह घटना कोट्टाराक्करा में घटी जब मंत्री के काफिले के एक ड्राइवर ने पुलिस जीप को एम्बुलेंस वैन के साइड में टक्कर मार दी। यह दुर्घटना कोट्टाराक्कारा के पुलमन जंक्शन पर हुई।

यह दुर्घटना तब हुई जब मंत्री के काफिले को गुजरने के लिए कुछ देर के लिए यातायात रोका गया। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया वह दिल-दहला देने वाला है। 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस इस घटना में बाल-बाल बचा है। वहीं, सड़क पर खड़े एक बाइक सवार के सामने काफिले की एक जीप भी आकर टकरा जाती है हालांकि, तब तक गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है और बाइक सवारों को इसमें कुछ नहीं होता। 

हादसे के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस लगातार आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि, मंत्री के काफिले की गाड़ी चलती रहती है और एंबुलेंस से टकरा जाती है।  

जहां तक ​​दुर्घटना में शामिल मंत्री के काफिले के वाहन की बात है तो वह कुछ दूरी पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मारकर रुक गया। 

दुर्घटना के बाद मंत्री कथित तौर पर वाहन से बाहर निकल गए। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, वह घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के बाद मौके से चले गए। 

Web Title: Kerala Education Minister V Sivankutty convoy hits Ambulance 3 injured

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे