केरल के शिक्षा मंत्री के काफिले से एम्बुलेंस की भिड़ंत; टक्कर के बाद पलटी गाड़ी, 3 घायल
By अंजली चौहान | Updated: July 13, 2023 14:27 IST2023-07-13T14:21:07+5:302023-07-13T14:27:55+5:30
केरल में सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है जहां एक गाड़ी एम्बुलेंस से टकरा गई है।

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो
कोल्लम:केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के काफिले का एक वाहन गुरुवार को एक एम्बुलेंस से टकरा गया। इस भीषण टक्कर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिक्षा मंत्री के काफिले की एक गाड़ी से अचानक एम्बुलेंस टकरा जाने के कारण सड़क पर ही एम्बुलेंस गाड़ी पलट गई जिसके बाद हादसे में 3 लोग घायल हो गए।
गौरतलब है कि घटना कोट्टाराक्कारा, पुलामन जंक्शन पर हुई यह घटना कोट्टाराक्करा में घटी जब मंत्री के काफिले के एक ड्राइवर ने पुलिस जीप को एम्बुलेंस वैन के साइड में टक्कर मार दी। यह दुर्घटना कोट्टाराक्कारा के पुलमन जंक्शन पर हुई।
Kerala Education Minister V Sivan Kutty’s pilot vehicle crashed against an ambulance near Kottarakara in Kollam district. 3 were injured in this accident. pic.twitter.com/l3ROkGd2sn
— Bharat । भारत । ਭਾਰਤ (@RealBharatB) July 13, 2023
यह दुर्घटना तब हुई जब मंत्री के काफिले को गुजरने के लिए कुछ देर के लिए यातायात रोका गया। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया वह दिल-दहला देने वाला है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस इस घटना में बाल-बाल बचा है। वहीं, सड़क पर खड़े एक बाइक सवार के सामने काफिले की एक जीप भी आकर टकरा जाती है हालांकि, तब तक गाड़ी की स्पीड कम हो जाती है और बाइक सवारों को इसमें कुछ नहीं होता।
हादसे के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस लगातार आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि, मंत्री के काफिले की गाड़ी चलती रहती है और एंबुलेंस से टकरा जाती है।
जहां तक दुर्घटना में शामिल मंत्री के काफिले के वाहन की बात है तो वह कुछ दूरी पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मारकर रुक गया।
दुर्घटना के बाद मंत्री कथित तौर पर वाहन से बाहर निकल गए। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, वह घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के बाद मौके से चले गए।