शादी के बाद दोस्त बिछ़ड़े ना इसलिए केरल में दुल्हन से दोस्तों ने करवाए अजब एग्रीमेंट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2022 09:14 AM2022-11-10T09:14:31+5:302022-11-10T09:25:04+5:30

एग्रीमेंट में कहा गया है कि वह अपने साथी (पति) को रात 9 बजे तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति देगी और उस दौरान वह उसे फोन पर कॉल नहीं करेगी। 50 रुपए के स्टांप पेपर लिखे गए इस समझौते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Kerala bride signs marriage contract to allowing partner to spend time with his friends till 9 pm | शादी के बाद दोस्त बिछ़ड़े ना इसलिए केरल में दुल्हन से दोस्तों ने करवाए अजब एग्रीमेंट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शादी के बाद दोस्त बिछ़ड़े ना इसलिए केरल में दुल्हन से दोस्तों ने करवाए अजब एग्रीमेंट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Highlightsजोड़े (रघु-अर्चना) ने 5 नवंबर को पलक्कड़ के कांजीकोड में शादी की थी।  रघु के दोस्तों ने दुल्हन को उपहार के रूप में समझौता पत्र पेश किया था।

केरलः दोस्ती हर संबंधों से ऊपर आंकी जाती है। दोस्त हर हाल में बने रहें, ये भी जरूरी है। वे कभी ना बदलें। शादी के बाद भी नहीं। ये बातें कितनी मायने रखती हैं, केरल की एक घटना से समझा जा सकता है। दरअसल केरल में कुछ युवकों ने शादी के बाद दोस्त उनसे मिलता रहे इसके लिए बकायदा उन्होंने दुल्हन से एग्रीमेंट पर साइन करवाए। ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

एग्रीमेंट में कहा गया है कि वह अपने साथी (पति) को रात 9 बजे तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति देगी और उस दौरान वह उसे फोन पर कॉल नहीं करेगी। 50 रुपए के स्टांप पेपर लिखे गए इस समझौते की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एशियानेट न्यूज ने समझौता पत्र पोस्ट किया है जिसमें दुल्हन अर्चना एस ने साइन किया हुआ है। मलयालम में लिखे इस पत्र में कहा गया है- “शादी के बाद भी, मेरे पति रघु एस केडीआर को रात 9 बजे तक अपने दोस्तों के साथ समय बिताने की अनुमति होगी और मैं एतद्द्वारा वादा करता हूं कि उस दौरान मैं उसे फोन पर परेशान नहीं करूंगा।'' बता दें कि 5 नवंबर के दस्तावेज पर दो गवाहों के हस्ताक्षर हैं।

खबरों की मानें तो दोनों ने 5 नवंबर को पलक्कड़ के कांजीकोड में शादी की थी। रघु के दोस्तों ने दुल्हन को उपहार के रूप में समझौता पत्र पेश किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रघु कांजीकोड में एक निजी फर्म में कर्मचारी है और अर्चना बैंक परीक्षा की तैयारी कर रही है।

एशियानेट न्यूज के मुताबिक, रघु एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा रहा है जिसमें 17 बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल हैं। दोस्तों को उनकी शादी के दिन सरप्राइज देना करीबी दोस्तों की प्रथा रही है और समझौता पत्र उनमें से एक था।

Web Title: Kerala bride signs marriage contract to allowing partner to spend time with his friends till 9 pm

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे