कर्नाटक: बदमाशों ने टमाटर से भरी गाड़ी को किया हाईजैक, 2 लाख की कीमत वाले माल को लेकर हुए फरार

By आजाद खान | Published: July 10, 2023 10:12 PM2023-07-10T22:12:20+5:302023-07-10T22:33:56+5:30

बता दें कि कर्नाटक में टमाटर की चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ रहे है। केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी टमाटर की चोरी की बात सामने आ रही है।

Karnataka Miscreants hijack a vehicle full of tomatoes abscond with goods worth 2 lakhs | कर्नाटक: बदमाशों ने टमाटर से भरी गाड़ी को किया हाईजैक, 2 लाख की कीमत वाले माल को लेकर हुए फरार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में बदमाशों द्वारा टमाटर से भरी गाड़ी को हाईजैक किया गया है। इस गाड़ी में भरे माल की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 250 किलोग्राम से भी अधिक ट्रे लोड थे।

बैंगलुरु: कर्नाटक में टमाटर की चोरी की वारदात बढ़ रही है। ऐसे में एक मामला सामने आया है जिसमें कथित तौर पर चोरों द्वारा टमाटर भरी गाड़ी को लेकर भागने की एक खबर सामने आई है। दावा है कि इस गाड़ी में टमाटर लोड था और इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है।

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब हाल में ही देश में टमाटर की चोरी हुई है, बल्कि इससे पहले मध्य प्रदेश में भी एक ऐसी ही घटना घट चुकी है जहां पर चोरों द्वारा खेत से टमाटर की चोरी की गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। केवल टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जी भी महंगे हुए हैं। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एक किसान कर्नाटक के हिरियूर से कोलार की ओर जा रहा था और उसके बोलेरो गाड़ी में टमाटर लोड था। ऐसे में बीच रास्ते में ही कुछ बदमाश उसके पीछे लग गए और किसान की गाड़ी से उनकी गाड़ी में धक्का लगने का बहाना करने लगे। ऐसे में बदमाशों ने गाड़ी में खरोच लगने के लिए किसान को उसकी गाड़ी रोकने और पैसे देने को कहा था। 

किसी तरह से बदमाश किसान से गाड़ी में धक्का लगने के लिए उससे पैसे ले लेते है। इस घटना के बाद बदमाश किसान को चिक्काजाला गांव के पास उसे फंसा लिए और फिर गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। 

250 किलोग्राम से भी अधिक टमाटर की ट्रे हुई है चोरी

बताया जा रहा है कि इस चोरी में 250 किलोग्राम से भी अधिक ट्रे की चोरी हुई है जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए लगाए जा रहे है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर और अन्य सब्जियों ने मांग और आपूर्ति में भारी अंतर पैदा हो गया है जिसकारण टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है। 

बता दें कि यह घटना शनिवार को बेंगलुरु जिले के येलाहांका में दर्ज की गई है। हालांकि बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है साथ ही वे लूट का माल कहां ले गए इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
 

Web Title: Karnataka Miscreants hijack a vehicle full of tomatoes abscond with goods worth 2 lakhs

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे