Karnataka Assembly Elections 2023: रोड शो के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार परमेश्वर पर पथराव, सिर से बहने लगा खून, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 28, 2023 08:53 PM2023-04-28T20:53:53+5:302023-04-28T20:54:44+5:30

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर के समर्थकों द्वारा उन पर फूल बरसाए जा रहे थे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर परमेश्वर पर पत्थर फेंक दिया।

Karnataka Assembly Elections 2023 Former Deputy CM and Congress leader G Parameshwara suffered injury head crowd reportedly pelted stones see video | Karnataka Assembly Elections 2023: रोड शो के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार परमेश्वर पर पथराव, सिर से बहने लगा खून, देखें वीडियो

डॉ जी. परमेश्वर पर पथराव किया गया, जिससे सिर में चोट आई है।

Highlightsघटना कोरातागेरे तालुका के बायरेनहल्ली इलाके में हुई।डॉ जी. परमेश्वर पर पथराव किया गया, जिससे सिर में चोट आई है। सिर से खून बहने लगा और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

तुमकुरुः कर्नाटक में तुमकुरु जिले के एक गांव में शुक्रवार को रोड शो के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कोरातागेरे सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ जी. परमेश्वर पर पथराव किया गया, जिससे उनके सिर में चोट आई है। यह घटना कोरातागेरे तालुका के बायरेनहल्ली इलाके में हुई।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर के समर्थकों द्वारा उन पर फूल बरसाए जा रहे थे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर परमेश्वर पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर लगने से कांग्रेस नेता के सिर से खून बहने लगा और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

कर्नाटक: धारवाड़ ग्रामीण सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के प्रवेश पर रोक के चलते पत्नी कर रहीं प्रचार

शिवालीला कुलकर्णी कर्नाटक की धारवाड़ ग्रामीण सीट से कांग्रेस के चुनावी अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। लेकिन नहीं, वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं, केवल अपने पति विनय कुलकर्णी के लिए प्रचार की कमान संभाल रही हैं, जिन्हें अदालत द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका गया है।

पूर्व मंत्री कुलकर्णी को जून 2016 में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में नवंबर 2020 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। कुलकर्णी को उच्चतम न्यायालय ने इस शर्त पर जमानत दी थी कि उन्हें अदालत की अनुमति के बिना धारवाड़ जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

पति को निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने से रोके जाने के चलते शिवलीला कुलकर्णी चुनावी अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। वह अपने पति द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बता रही हैं। दूसरी ओर, कुलकर्णी के प्रतिद्वंद्वी मौजूदा विधायक और भाजपा उम्मीदवार अमृत देसाई अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर सीट बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त हैं।

अपने पति के खिलाफ हत्या के मामले को लेकर अक्सर विरोध का सामना कर रहीं शिवालीला इसका जवाब इस बात से देती हैं कि ‘‘जो लोग केंद्र का हिस्सा हैं वे भी आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं लेकिन देश पर शासन कर रहे हैं।’’ शिवलीला ने कहा, ‘‘मेरे पति (विनय कुलकर्णी) निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हैं क्योंकि वह दो साल से एक मामले का सामना कर रहे हैं, मैं निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रही हूं ... उन्होंने बहुत विकास कार्य किए हैं। कृषि यहां के लोगों की आजीविका का मुख्य स्रोत है और विनय ने लोगों के लिए बहुत काम किया है।’’

वहीं, बेलगाम जिले में विनय कुलकर्णी ने कहा कि उनकी ओर से उनकी पत्नी चुनावी प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह चुनाव पूरी तरह से अलग है। यह मेरे जीवन का एक अहम मोड़ है। सभी लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं और मैं यह चुनाव बहुत आसानी से जीत लूंगा।’’

दो बार के विधायक कुलकर्णी ने कहा, ‘‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र में सभी को पूरा भरोसा है कि मैं जीत जाऊंगा ... वास्तव में मैं निर्वाचन क्षेत्र में नहीं हूं, लेकिन मेरे लिए लगभग 10,000 लोग नियमित रूप से एकत्र हो रहे हैं, यह आसान काम नहीं है।’’

धारवाड़ ग्रामीण से भाजपा के उम्मीदवार देसाई ने भी इस बार चुनाव जीतने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि उनके खिलाफ ‘‘कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निर्वाचन क्षेत्र में बहुत मेहनत की है। हमारे पास बी.एस. येदियुरप्पा और प्रल्हाद जोशी का मार्गदर्शन है, बड़ी संख्या में लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं।’’

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 Former Deputy CM and Congress leader G Parameshwara suffered injury head crowd reportedly pelted stones see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे