आज भी 'बस ड्राइवर' का काम करते हैं KGF स्टार यश के पिता, बेटा फिल्मों से कमाता है करोड़ों
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 9, 2019 16:59 IST2019-01-09T16:59:22+5:302019-01-09T16:59:22+5:30
KGF star Yash Father: नवीन कुमार गोवड़ा उर्फ यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'नंदा गोकुल' नामक टीवी सीरीयल के साथ की थी।

आज भी 'बस ड्राइवर' का काम करते हैं KGF स्टार यश के पिता, बेटा फिल्मों से कमाता है करोड़ों
कन्नड़ फिल्म KGF साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में भी जमकर धूम मचा रही है। इस फिल्म के हीरो यश साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं। उनकी फिल्में अक्सर जमकर कमाई करती हैं। 'केजीएफ: चैप्टर-1' भी अब तक 200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। क्या आप जानते हैं कि करोड़ों कमाने वाले इस फिल्मस्टार के पिता क्या काम करते हैं? आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि एक्टर यश के पिता अरुण कुमार आज भी बस ड्राइवर का काम करते हैं।
