लाइव न्यूज़ :

कन्हैया कुमार का मोदी सरकार पर तंज, 'NRC और NPR में उतना ही फर्क है जितना गंगाधर और शक्तिमान में...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 14:20 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, मैं आज स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के बीच कोई संबंध नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के अलावा एनपीआर और एनआरसी को लेकर लोगों में खलबली है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगले साल अप्रैल से सितंबर तक जनगणना 2021 के प्रथम चरण के साथ एनपीआर की कवायद की जाएगी।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय  के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में उनका एक ताजा ट्वीट चर्चा में आ गया है। इस ट्वीट में वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कस रहे हैं। कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, 'NRC और NPR में उतना ही फर्क है जितना गंगाधर और शक्तिमान में'। पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के अलावा एनपीआर और एनआरसी को लेकर लोगों में खलबली है। 

कन्हैया कुमार का ये ट्वीट वायरल हो गया है। कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर 42 हजार लाइक्स हैं और साढ़े दस हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, NPR का पैकेट खोलने पर आपको NCR ही मिलेगा। नफरत फैलाने वाली भाजपा के जुड़ाव बच्चों की तरह है।

एक यूजर ने लिखा है, NRC नहीं, तो NPR सही।

एनपीआर और एनआरसी के बीच संबंध से अमित शाह ने किया इनकार

गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, मैं आज स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई संबंध नहीं है। एनआरसी पर अभी चर्चा की कोई जरूरत नहीं है, सरकार ने अभी तक इसका ड्राफ्ट तैयार नहीं किया है। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अगले साल अप्रैल से सितंबर तक जनगणना 2021 के प्रथम चरण के साथ एनपीआर की कवायद की जाएगी। इसका एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘दूर-दूर तक एनआरसी से (एनपीआर का) कोई संबंध नहीं है।’’ जावड़ेकर ने कहा कि एनपीआर को अद्यतन करने के दौरान सरकार लोगों से कोई दस्तावेज या कोई बायोमेट्रिक डाटा नहीं मांगेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक जो कुछ जानकारी देंगे, हम स्व-घोषणा के फॉर्म में स्वीकार करेंगे।’’

एनपीआर क्या है? 

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर):-- परिचय: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) देश के सामान्य निवासियों का एक रजिस्टर है। यह स्थानीय (ग्राम / उप-नगर), उप जिला, जिला, राज्य एवं नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रावधानों और नागरिकता (पंजीकरण नागरिकों की और राष्ट्रीय पहचान पत्र के मुद्दे) के तहत राष्ट्रीय स्तर नियम, 2003 में तैयार किया जा रहा है। यह भारत के हर सामान्य निवासी एनपीआर में पंजीकरण करने के लिए अनिवार्य है। एनपीआर के सामान्य निवासियों को इस तरह से परिभाषित किया गया है- ऐसा व्यक्ति जो किसी स्थानीय इलाके में छह महीने या इससे अधिक समय से रह रहा है या अगले छह महीने से अधिक समय तक रहने का इरादा रखता है। एनपीआर कवायद अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच असम को छोड़ कर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में की जाएगी। (पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कन्हैया कुमारनेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर एनपीआरएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)अमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल