'दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात कर देते', BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की राजनीति पर ली चुटकी

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 18, 2020 15:10 IST2020-03-18T15:10:42+5:302020-03-18T15:10:42+5:30

कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन किया और दावा किया कि पार्टी के 20 और विधायक उनके साथ आना चाहते हैं और वे आने वाले दिनों में भाजपा में आने पर विचार कर रहे हैं।

Kailash Vijayvargiya says if Digvijaya Singh in bollywood better than amitabh bachchan on drama Bengaluru | 'दिग्विजय सिंह बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन को भी मात कर देते', BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की राजनीति पर ली चुटकी

Photo source- Kailash Vijayvargiya Twitter handle

Highlightsकांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए उसके प्रतिष्ठित युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी और इसके बाद मध्य प्रदेश से पार्टी के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया।15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। सिंधिया 11 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे।

बेंगलुरु: बेंगलुरु में बुधवार(18 मार्च) की सुबह उस रिजॉर्ट के पास नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जहां मध्य प्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक ठहरे हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर विधायकों से मुलाकात न करने देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए सिंह ने भाजपा पर विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया और कहा कि वह ‘भूख हड़ताल’ करेंगे।  इस घटना पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है। कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट वायरल हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, ''बेंगलुरु में नौटंकी !!! हमारा सौभाग्य है कि ये माननीय राजनीति में है। यदि बॉलीवुड में होते तो अमिताभ बच्चन जी को भी मात कर देते!'' इस ट्वीट के साथ कैलाश विजयवर्गीय दिग्विजय सिंह के धरना पर बैठ हुए तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह कुछ लोगों के साथ चाय पीते दिख रहे हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर महज कुछ घंटो में ही एक हजार रिट्वीट और 5.8 हजार लाइक्स हैं। (खबर लिखे जाने तक)  

भाजपा विधायक पर बंधक बनाने का आरोप

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया और एक सांसद ने उन्हें बंधक बना रखा है। मैं अपने विधायकों, अपने मतदाताओं (राज्यसभा चुनाव के लिए), अपनी ही पार्टी के लोगों से क्यों नहीं मिल सकता? भाजपा इसमें क्या कर रही है?’’ दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि रिजॉर्ट के भीतर कांग्रेस विधायक उनसे मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा मनाने की कोशिश करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने कांग्रेस विधायकों से मिलना मेरा अधिकार है। मैं भाजपा विधायकों से नहीं मिलना चाहता। मैं कांग्रेस विधायकों से मिलना चाहता हूं। लोगों ने उन्हें कांग्रेस विधायक के तौर पर वोट दिया था न कि भाजपा विधायकों के तौर पर।’’ 

दिग्विजय, मंत्रियों को हिरासत में लेना तानाशाही, जरूरत पड़ी तो बेंगलुरु जाऊंगा: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को आरोप लगाया कि बेंगलुरु में भाजपा द्वारा बंधक बनाये गये कांग्रेस विधायकों से मिलने गये कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह व मध्यप्रदेश के मंत्रियों को मिलने से रोक कर उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना पूरी तरह से तानाशाही व हिटलर शाही है। इसके अलावा, कमलनाथ ने कहा कि यदि आवश्कता पड़ी तो मैं भी इन बंधक बनाये गये विधायकों से बेंगलुरु में मिलने जाऊंगा। कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखने के साथ-साथ यहां मीडिया को बताया, ‘‘बेंगलरु में भाजपा द्वारा बंधक बनाये गये कांग्रेस विधायकों से मिलने गये कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के मंत्रियों एवं विधायकों को मिलने से रोकना, उनसे अभद्र व्यवहार करना एवं उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना पूरी तरह से तानाशाही व हिटलर शाही है।’’ 

Web Title: Kailash Vijayvargiya says if Digvijaya Singh in bollywood better than amitabh bachchan on drama Bengaluru

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे