वीडियो: दिल्ली बाढ़ की गलत रिपोर्टिंग करता दिखा पत्रकार, इंटरनेट यूजर ने घटना का असली फुटेज शेयर कर बताई सच्चाई

By आजाद खान | Published: July 15, 2023 05:05 PM2023-07-15T17:05:24+5:302023-07-15T17:25:14+5:30

गलत रिपोर्टिंग के वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर असली क्लिप वायरल हो रहा है। इस क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट भी किया है और लिखा है कि पकड़ पकड़ कर मारो ऐसो को। यही लोगो में अफरातफरी मचवाते है।

Journalist seen doing wrong reporting Delhi floods internet user shares real footage incident video | वीडियो: दिल्ली बाढ़ की गलत रिपोर्टिंग करता दिखा पत्रकार, इंटरनेट यूजर ने घटना का असली फुटेज शेयर कर बताई सच्चाई

फोटो सोर्स: Twitter@RoshanKrRaii

Highlightsसोशल मीडिया पर दिल्ली बाढ़ की एक रिपोर्टिंग जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में एक पत्रकार बाढ़ की गलत रिपोर्टिंग करता दिख रहा है। ऐसे में वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर ने घटना का असली वीडियो जारी किया है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक भारतीय टेलीविजन चैनल के रिपोर्टर को दिल्ली में बाढ़ के हालात को कवर करते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में एक पत्रकार को देखा जा सकता है जो दिल्ली के सिविल लाइंस में बाढ़ के हालात को कवर कर रहा है। 

पत्रकार कमर से भी ज्यादा पानी में डूबा हुआ है और हाथ में मोबाइल और माइक लिए हुए रिपोर्टिंग कर रहा है। ऐसे में पत्रकार के पीछे एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जिसे बाद में पत्रकार द्वारा रिपोर्टिंग में शामिल किया गया था और बाढ़ के हालात पर उसकी प्रतिक्रिया ली गई थी।

क्या दिखा वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में पत्रकार पानी में जाकर रिपोर्टिंग करते और वहां के ताजा हालात को बयान करता हुआ दिख रहा है। इतने में पत्रकार के पीछे एक और शख्स आता है और पत्रकार उसका भी इंटरव्यू लेता है और जलजमाव पर सवाल करता है। 

वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

ऊपर जारी किए गए पत्रकार के वीडियो की असली सच्चाई सामने आई है। एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जो उसी समय का है जब पत्रकार बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहा था। वीडियो में पत्रकार को उस जगह पर रिपोर्टिंग करते हुए देखा गया है जहां पानी ज्यादा है और दूसरी ओर साफ और सूखी सड़क है जहां पर लोग जा भी रहे है और वहां से गाड़ियां भी जाने की आवाज हो रही है। 

वायरल वीडियो की सच्चाई वाले क्लिप देखकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है कि क्या क्या करना पड़ता है भाई। एक और यूजर ने कमेंट किया है कि पकड़ पकड़ कर मारो ऐसो को। यही लोगो में अफरातफरी मचवाते है। वहीं कुछ और यूजर्स अन्य पत्रकारों के भी फोटो शेयर करते हुए नजर आए जो पूर्व में कथित गलत रिपोर्टिंग कर रहे थे। 

Web Title: Journalist seen doing wrong reporting Delhi floods internet user shares real footage incident video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे