अनंत-राधिका की शादी के बीच बढ़े जियो रिचार्ज के दाम, सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे; देखें

By अंजली चौहान | Updated: July 14, 2024 08:19 IST2024-07-14T08:18:20+5:302024-07-14T08:19:48+5:30

Anant-Radhika Wedding: शुक्रवार को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में राजनीति, खेल, फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं

Jio recharge price increase amid Anant Ambani Radhika wedding users are enjoying on social media see | अनंत-राधिका की शादी के बीच बढ़े जियो रिचार्ज के दाम, सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे; देखें

अनंत-राधिका की शादी के बीच बढ़े जियो रिचार्ज के दाम, सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे; देखें

Anant-Radhika Wedding: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ भव्य शादी का आयोजन किया है। छोटे बेटे की शादी में करोड़ों खर्च करते हुए उद्योगपति ने देश-विदेश से नामी हस्तियों को मेहमानों के तौर पर न्योता दिया। मुंबई में आयोजित शादी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेता और अभिनेता पहुंचे। 

अनंत अंबानी की शादी के बीच रिलायंस कंपनी ने अपने जियो के मोबाइल रिचार्ज के दामों में इजाफा किया है। दिलचस्प बात ये है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया जब उनके बेटे की शादी समारोह सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनंत अंबानी की शादी की नई नई वीडियो सामने आ रही है और आम जनता इन्हें देख रही है। 

सोशल मीडिया यूजर्स जहां शादी समारोह की वीडियो देखकर इस शाही शादी के साक्षी बन रहे वहीं रिचार्ज बढ़ने पर सोशल मीडिया यूजर्स इसे अनंत की शादी से जोड़कर देख रहे। कई यूजर्स ने रिचार्ज बढ़ने अंबानी परिवार के लिए मीम्स शेयर किए। एक यूजर ने मजे लेते हुए दाम बढ़ने पर अंबानी परिवार का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह अनंत की शादी का शगुन है मेरी तरफ है।

शख्स ने अपने वीडियो में कई मजेदार बातें कही जो अब खूब वायरल हो रहा है और अन्य लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शख्स ने कहा कि अनंत अंबानी आप अपनी शादी का जश्न जारी रखों और एजॉन्य करो, टेंशन मत लो भारत में करोड़ों लोग जियो इस्तेमाल करते हैं जो60 रुपये अधिक बढ़े दाम का रिचार्ज करा रहे हैं। ऐसे में शादी में हुए खर्च का सारा पैसा आपको वापस मिल जाएगा।

शख्स ने आगे तंज कसते हुए कहा कि जरूरत पड़े तो आप 60 नहीं 100 रुपये अधिक दाम बढ़ा दो लेकिन शादी की वीडियो फुटेज लाइ चलवाओ हम देखेंगे।

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने शुक्रवार को मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की उपस्थिति में एक सितारों से भरे समारोह में फार्मास्युटिकल उत्तराधिकारी और बचपन की प्रेमिका, वीरेन और शैला मर्चेंट की 29 वर्षीय बेटी राधिका मर्चेंट से शादी की। यह समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित किया गया था - जो अंबानी परिवार द्वारा निर्मित और स्वामित्व वाला एक कन्वेंशन सेंटर है।

इसके अलावा, शादी में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर और तेल की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर से लेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली और दवा प्रमुख जीएसके, पीएलसी की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्मस्ले, सहित अन्य जैसे वैश्विक बिजनेस टाइकून शामिल हुए। 

Web Title: Jio recharge price increase amid Anant Ambani Radhika wedding users are enjoying on social media see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे