Jaunpur Online Love Story: बेगम लेने पाकिस्तान जाएगा भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के पुत्र मोहम्मद अब्बास हैदर?, जौनपुर से लाहौर हुआ ऑनलाइन निकाह, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 09:58 IST2024-10-20T09:57:35+5:302024-10-20T09:58:26+5:30

Jaunpur Online Love Story: तहसीन शाहिद बारातियों के साथ कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में एकत्र हुए और ऑनलाइन निकाह समारोह में भाग लिया।

Jaunpur Online Love Story BJP parshad Tehseen Shahid son Mohammad Abbas go to Pakistan Begum Online marriage took place from Jaunpur to Lahore watch video | Jaunpur Online Love Story: बेगम लेने पाकिस्तान जाएगा भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के पुत्र मोहम्मद अब्बास हैदर?, जौनपुर से लाहौर हुआ ऑनलाइन निकाह, देखें वीडियो

file photo

Highlightsतहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया।दुल्हन का परिवार पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद था।मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है।

Jaunpur Online Love Story: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के बेटे का पाकिस्तान की युवती से आनलाइन निकाह चर्चा का विषय बन गया है। जौनपुर शहर स्थित मखदूमशाह अढ़न निवासी भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर शहर के रहने वाले अपने एक रिश्तेदार की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय की थी। वीजा के लिए आवेदन करने के बावजूद दूल्हे को इसे हासिल करने में सफलता नहीं मिली। स्थिति तब और चुनौतीपूर्ण हो गई जब दुल्हन की मां राणा यास्मीन जैदी बीमार पड़ गईं और उन्हें पाकिस्तान में आईसीयू में भर्ती कराया गया। इन परिस्थितियों को देखते हुए, तहसीन शाहिद ने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया।

 

शुक्रवार की रात तहसीन शाहिद बारातियों के साथ कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में एकत्र हुए और ऑनलाइन निकाह समारोह में भाग लिया। दुल्हन का परिवार पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद था। निकाह कराने वाले शिया धर्मगुरु मौलाना महफूजुल हसन खान ने बताया कि निकाह के लिए इस्लाम धर्म में लड़की के इजाज़त की ज़रूरत होती है जो मौलाना को खुद लड़की अपने मुंह से बोल कर देती है।

  

ऐसे में यह इजाजत यदि वह ऑनलाइन दे दे तो दोनों मौलाना बैठकर निकाह करा सकते हैं। मौलाना ने कहा कि दोनों मुल्कों के राजनीतिक संबंध ख़राब होने से काफ़ी परेशानी दोनों तरफ के लोगो को उठानी पड़ती है। निकाह होने के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने भी दुल्हन की विदाई जल्द हो, इसके लिए वीज़ा जल्द जारी करने की अपील किया है।

Web Title: Jaunpur Online Love Story BJP parshad Tehseen Shahid son Mohammad Abbas go to Pakistan Begum Online marriage took place from Jaunpur to Lahore watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे