Viral Video: रोबोट है या लड़की? पहचानों तो जानें, चीन का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 26, 2024 16:16 IST2024-08-26T16:15:18+5:302024-08-26T16:16:45+5:30

Viral Video: तकनीक के क्षेत्र में की गई तरक्की के लिए चीन दुनिया भर में मशहूर है। हाल ही में बीजिंग में विश्व रोबोट सम्मेलन में मानवीय विशेषताओं वाले ह्यूमनॉइड रोबोट प्रदर्शित किए गए जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई।

Is it a robot or a girl Viral Video from China World Robot Conference in Beijing | Viral Video: रोबोट है या लड़की? पहचानों तो जानें, चीन का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, देखिए

विश्व रोबोट सम्मेलन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Highlightsबीजिंग में विश्व रोबोट सम्मेलन में मानवीय विशेषताओं वाले ह्यूमनॉइड रोबोट प्रदर्शित किए गएविश्व रोबोट सम्मेलन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंह्यूमनॉइड "महिला" रोबोटों को गलियारे में चलते हुए देखा गया

Viral Video: तकनीक के क्षेत्र में की गई तरक्की के लिए चीन दुनिया भर में मशहूर है। हाल ही में बीजिंग में विश्व रोबोट सम्मेलन में मानवीय विशेषताओं वाले ह्यूमनॉइड रोबोट प्रदर्शित किए गए जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। विश्व रोबोट सम्मेलन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक एक्स उपयोगकर्ता द्वारा साझा किया गये वीडियो 
में ह्यूमनॉइड "महिला" रोबोटों को गलियारे में चलते हुए देखा गया। 

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ''यह बीजिंग वर्ल्ड रोबोटिक्स कांग्रेस से है, चीन ह्यूमनॉइड रोबोट की दौड़ में बहुत आगे दिख रहा है। ये सीधे-सीधे कल्पना से लगते हैं।''

यहां देखें वायरल वीडियो:

इस वीडियो को अबतक लगभग 10 लाख लोग देख चुके हैं। हालांकि  कई उपयोगकर्ताओं ने रोबोट की प्रामाणिकता पर बहस की। एक यूजर ने लिखा, ''ये सूट में एक्ट्रेस जैसी दिखती हैं. इसका कोई मतलब नहीं है कि ये वास्तविक रोबोट हैं।" एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि "आपको अपनी आंखों की जांच करने की आवश्यकता हो सकती है... वे वेशभूषा में कुछ महिलाएं हैं और उनके पीछे कुछ एनिमेट्रोनिक कठपुतलियाँ हैं।"

तमाम बहस के बीच बता दें कि ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के झेजियांग ह्यूमनॉइड रोबोट इनोवेशन सेंटर ने सम्मेलन में अपने नए ह्यूमनॉइड रोबोट, NAVIAI का प्रदर्शन किया। 1.65 मीटर की ऊंचाई और 60 किलोग्राम वजन वाले इस रोबोट ने दर्शकों को चाय बनाने, भाषण देने और अन्य जैसी कई कुशल तकनीकें दिखाईं।

चीन ने 21 से 25 अगस्त तक बीजिंग में अपने 8वें विश्व रोबोट सम्मेलन की मेजबानी की। चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) की रिपोर्ट के अनुसार, 30 से अधिक बड़े और 80 छोटे आयोजन किए गए। 140 से अधिक प्रतियोगी समूह, 10 देशों की 7,000 से अधिक टीमों के सभी उम्र के प्रतिभागी इस कार्यक्रम के लिए एक साथ आए।

Web Title: Is it a robot or a girl Viral Video from China World Robot Conference in Beijing

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे